Top- 5 Stocks to Buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर आज (26 अप्रैल) के कारोबार में घरेलू बाजार में देखने को मिलेगा. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में क्‍वॉलिटी शेयरों में लंबी अवधि का नजरिया रखना फायदे का सौदा होता है. घरेलू बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. नतीजों (Q4FY24) के दम पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने नुवामा (Nuvama) ने ऐसे 5 क्‍वॉलिटी शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें HUL, Axis Bank, LTIMindtree, Tata Consumer, NAM शामिल है. अगले 12 महीने में इन स्‍टॉक्‍स में 43 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

HUL

HUL स्‍टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 2,885 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 2,234 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Axis Bank

Axis Bank स्‍टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,270 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1127 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

LTIMindtree

LTIMindtree स्‍टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 6,650 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 4,637 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 43 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Consumer Products 

Tata Consumer Products स्‍टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,360 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 1,104 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

NAM

NAM स्‍टॉक पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 680 रुपये प्रति शेयर दिया है. 25 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 581 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्‍टॉक में आगे 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)