₹200 के इस शेयर में ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 290 रुपए तक पहुंच सकता है इसका भाव
ICICI Direct ने टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Nitin Spinners में खरीदारी की सलाह दी है. वर्तमान में यह स्टॉक 200 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट प्राइस 290 रुपए का दिया गया है.
टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Nitin Spinners में ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने खरीद की सलाह दी है. शुरुआत में यह एक छोटी स्पिनिंग कंपनी थी. वर्तमान में यार्न मार्केट की यह बड़ी कंपनी बन गई है. इसके 3 लाख से ज्यादा स्पिंडल्स हैं. बीते एक दशक में कंपनी ने कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर बड़ा निवेश किया है. कंपनी को इसका फायदा भी मिला है. बीते एक दशक में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर (CAGR) 20 फीसदी रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ रेट (CAGR) 13 फीसदी है.
फाइनेंशियल्स में लगातार सुधार
कंपनी के रेवेन्यू में 65-70 फीसदी योगदान निर्यात का है. बीते एक दशक में निर्यात का CAGR ग्रोथ 21 फीसदी रहा है. वित्त वर्ष 2012 के मुकाबले, वित्त वर्ष 2022 में निर्यात करीब 6.5 गुना बढ़ा है. Nitin Spinners के फाइनेंशियल्स में लगातार सुधार देखा जा रहा है.
290 रुपए का टारगेट
बीते पांच सालों में यह स्टॉक 15 फीसदी CAGR की दर से बढ़ा है. इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है. इसका टारगेट प्राइस 290 रुपए का दिया गया है. वर्तमान में यह स्टॉक 204 रुपए पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 345 रुपए और न्यूनतम स्तर 182 रुपए का है. बीते एक साल में इस स्टॉक में 30 फीसदी का शानदार करेक्शन आया है.
सितंबर तिमाही का रिजल्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सितंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो नेट सेल्स 505 करोड़ का रहा था. सालाना आधार पर इसमें 24 फीसदी की गिरावट रही. नेट प्रॉफिट 29.11 करोड़ रहा था. इसमें सालाना आधार पर 67 फीसदी की गिरावट रही. EBITDA ने 58 करोड़ का रहा था. सालाना आधार पर इशमें 67 फीसदी की गिरावट रही. EPS यानी अर्निंग पर शेयर सितंबर तिमाही में 5.18 रुपए रहा जो एक साल पहले 15.54 रुपए रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:12 PM IST