2023 में ये स्टॉक कराएगा बेजोड़ कमाई! एक्सपर्ट को है पसंद, Buy की सलाह; 72% से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा (Ambareesh Baliga) ने Delhivery के स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
New Year Pick 2023: नया साल 2023 शुरू होने में कुछ दिन हैं. नए साल में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा (Ambareesh Baliga) ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से 72 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 34 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है.
Delhivery: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का कहना है, न्यू ईयर पिक है डेल्हीवरी (Delhivery). यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ता एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्लेयर है. कंपनी का मजबूत मार्केट शेयर है. तीन सेगमेंट एक्सप्रेस पार्सल, पार्सल ट्रक लोड और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स में सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
अंबरीश बलिगा का कहना है, ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल मार्केट में कंपनी का 25 फीसदी मार्केट शेयर है. अगले 12-15 महीने में कंपनी एबिटा मार्जिन पॉजिटिव करने के लिए ट्रैक पर लौटती दिख रही है. डीसीएफ के हिसाब से शेयर पर टारगेट 625 रुपये का बनता है. यहां से डाउनसाइड काफी लो है.
Delhivery: 1 साल में 72% रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने डेल्हीवरी लिमिटेड पर 625 का टारगेट 1 साल के नजरिए से दिया है. 16 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 363 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से आगे स्टॉक में करीब 72 फीसदी का दमदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. 19 दिसंबर 2022 के शुरुआती सेशन में शेयर में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिलती. 24 मई 2022 को डेल्हीवरी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी.