2023 Stock Picks: एक्सपर्ट ने इस तगड़े शेयर को खरीदने की दी सलाह, 1 साल में 31% का दमदार रिटर्न; चेक करें टारगेट
New Year Pick 2023: मार्केट एक्सपर्ट व MOFSL के सिद्धार्थ खेमका (Siddhart Khemka) ने KNR कंस्ट्रक्शंस के स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
New Year Pick 2023: साल 2023 कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है. नया साल निवेशकों में पोर्टफोलियो में भी कुछ नया करने का जोश भरता है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में दमदार कमाई कराने वाले स्टॉक्स को शामिल करना चाहते हैं. अगर आप भी 2023 के लिए के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो कंस्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी KNR कंस्ट्रक्शंस (KNR Constructions) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट व MOFSL के सिद्धार्थ खेमका (Siddhart Khemka) ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल से ज्यादा के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
KNR Constructions: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट व MOFSL के सिद्धार्थ खेमका का कहना है, हमारी न्यू ईयर पिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी KNR Constructions है. कंपनी ने अपने एग्जीक्यूशन में काफी पिकअप देखा है. कंपनी का ऑर्डर बुक 8,000 करोड़ रुपये का है, जो काफी मजबूत है. कंपनी को 3-4 हजार करोड़ के नए ऑर्डर मिलने वाले हैं. जिससे अच्छी रेवेन्यू विजिबिलिटी आने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, हमारा अनुमान है कि कंपनी का रेवेन्यू अगले 2 साल में 14-15 फीसदी सीएजीआर से बढ़ेगा और मार्जिन्स भी 18-19 फीसदी रह सकते हैं. केएनआर कंस्ट्रक्शंस में खरीदारी की सलाह है. 2023 में इसमें 30 फीसदी से ज्यादा अपसाइड देखने को मिल सकता है.
KNR Constructions: 12 महीने में 31% से ज्यादा रिटर्न
MOFSL के सिद्धार्थ खेमका ने KNR Constructions पर 350 रुपये का लक्ष्य रखा है. 20 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 266.85 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से इस स्टॉक में अगले एक साल के दौरान 31 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक स्टॉक में करीब 11 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. वहीं, बीते पांच साल में शेयर में 73 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.