नए साल में खरीद लें ये होटल स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने बता दिया तगड़े मुनाफे वाला टारगेट
New Year Pick 2025: नए साल में अगर आप भी स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आपके लिए कमाई वाला एक स्टॉक चुना है.
New Year Pick 2025: नए साल आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं. ऐसे में मार्केट के हर छोटे-बड़े मूवमेंट पर निवेशकों की नजर है. नए साल में अगर आप भी स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मोतीलाल ओसवाल ने आपके लिए कमाई वाला एक स्टॉक चुना है, जो आपको पोर्टफोलियो को अच्छा रिटर्न दे सकता है. मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने अपनी New Year Pick में Lemon Tree Hotels को चुना है.
ये है मोतीलाल ओसवाल की New Year Pick
मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा ने New Year Picks में Lemon Tree Hotels को चुना है. इसमें 136 के स्टॉप लॉस के साथ 170 का टारेगट दिया है. इस स्टॉक ने पिछले 4 साल से लगातार नए हाई को टच किया है, जिसका मतलब है कि सपोर्ट अब नए अपर लेवल की तरफ से शिफ्ट हो रहे हैं. पिछले 5 हफ्तों से स्टॉक में काफी हलचल देखने को मिली है. ये 130 के लेवल पर कंसोलिडेट होने के बाद इसमें फॉलोअप एक्शन देखने को मिल रहा है.