New Year 2023 Stocks Picks: नया साल पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी और पावरफुल स्‍टॉक्‍स को शामिल करने का अच्‍छा मौका है. पूरे साल अपने निवेश, बाजारों और सेक्‍टर्स की नाप-तौल के बाद पोर्टफोलियो में बदलाव करने की सोच रहे हैं, नए साल से यह नई शुरुआत कर सकते हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नए साल के लिए अलग-अलग सेक्‍टर्स से क्‍वालिटी शेयर चुने हैं, जो 2023 में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 2023 में दो थीम्स क्रेडिट ग्रोथ और कैपेक्स की उम्‍मीद है. ऐसे में BFSI, कैपिटल गुड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस और रेलवेज जैसे सेक्‍टर फोकस में रह सकते हैं.

भारतीय बाजारों ने दिखाया दम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 देश-दुनिया के बाजारों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. हालांकि, वैश्विक बाजारों के मुकाबले भारतीय बाजारों की स्थिति थोड़ी-बहुत बेहतर रही. घरेलू बाजार महंगाई की ऊंची दर, बढ़ती ब्याज दरें, करेंसी में भारी उतार-चढ़ाव, जियोपॉलिटिकल टेंशन और विदेशी निवेशकों (FIIs) की भारी बिकवाली जैसे हालात का मजबूती से सामना किया. भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इस साल (12 दिसंबर तक) निफ्टी करीब 7% चढ़ा है. इसके उलट ज्यादातर ग्लोबल इंडेक्स में 10-20% गिरावट आई है. सरकारी (PSU) बैंकों का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. इस साल अब तक इनके शेयरों में 72% तेजी दर्ज की गई.

भारतीय बाजारों का प्रदर्शन क्‍यों रहा बेहतर?

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वैश्विक बाजारों के मुकाबले भारतीय बाजारों की बेहतर प्रदर्शन की कुछ बड़ी वजहें रही. पहला, केंद्र सरकार की तरफ से कैपिटल एक्‍सपेंडिचर में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके चलते भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड महामारी की चुनौतियों से उबर पाई. दूसरा, मजबूत कंज्‍यूमर डिमांड, जिसकी झलक घरेलू अर्थव्यवस्था के शानदार आंकड़ों में मिलती है. लगातार आठवें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहना और मार्च 2022 से अब तक ई-वे बिल जेनरेशन 7 करोड़ से ऊपर रहना इसकी बानगी है. 

इन दो वजहों से वित्त वर्ष 2020-22 के बीच भारतीय कॉरपोरेट ने 24% की मजबूत CAGR दिखाई. GDP और PMI (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) जैसे अन्य फैक्टर्स ने भी महामारी के बाद मजबूती से वापसी की और तब से अब तक इन्होंने अपनी मजबूती बनाए रखी. देश में जिस तरीके से क्रेडिट ग्रोथ बढ़ रही है, उससे भी इस मजबूती का संकेत मिलता है. बीते कुछ महीनों से क्रेडिट ग्रोथ एक दशक के ऊंचे स्तर 15% पर पहुंच गई.

कई सेक्टर्स में दिखा साइक्लिकल अपटर्न

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, इस साल कई सेक्टरमें  साइक्लिकल अपटर्न देखने को मिला. यानी, ये एक निश्चित अवधि में सामान्य उतार-चढ़ाव से उबरे हैं. इनमें रीयल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और टेलिकॉम शामिल हैं. इस बीच इंडस्ट्री कंसॉलिडेशन के चलते उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल लंबी अवधि के औसत के 75% स्तर पर पहुंच गया. इससे निजी निवेश को बढ़ावा मिलने की संभावना है. इन सबके बीच चाइना+1 और यूरोप+1 के चलते आउटसोर्सिंग बढ़ने की गुंजाइश बढ़ी है. 

इसके अलावा, आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी सरकारी पहल की बदौलत जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग का कंट्रीब्‍यूशन बढ़ने की संभावना है, जो अभी 15% है. यही नहीं, अब महंगाई से भी राहत मिलने लगी है जो कुछ महीनों से चिंता की सबसे बड़ी वजह बनी हुई थी. नवंबर-22 में यह घटकर 11 महीनों के निचले स्तर 5.88% पर आ गई. रिटेल महंगाई की ये दर रिजर्व बैंक के टारगेट 2-6% से कम है. 

2023 में किस सेक्‍टर में बनेंगी संभावना

ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी अब 1 साल आगे के 20x पी/ई पर ट्रेड कर रहा है. नए साल और उसके बाद केंद्र सरकार कैपेक्‍स बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. इस बात की संभावना भी है कि निजी निवेश बढ़ेगा. ऐसे में निफ्टी अर्निंग शानदार बने रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2022-24 के बीच इसमें 17% की जोरदार CAGR ग्रोथ की संभावना है. 

2023 में मंदी की आशंका, जियोपॉलिटिकल टेंशन और चीन में कोविड के बढ़ते मामलों जैसे ग्‍लोबल कारणों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. 2023 में RBI के साथ-साथ US Fed की पॉलिसीज का भी बाजार की चाल तय करने में अहम रोल होगा. पॉलिसी रेट्स के मामले में कोई ढिलाई बाजार को रफ्तार देगी. 2023 में हम दो थीम्स क्रेडिट ग्रोथ और कैपेक्स की उम्मीद करते हैं. इसलिए BFSI, कैपिटल गुड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस और रेलवेज फोकस में रह सकते हैं. 

2023 के टॉप 14 स्‍टॉक्‍स 

 

Company

M.Cap

CMP

EPS (INR)

PE (x)

 

(INR cr)

(INR)

FY23E

FY24E

FY23E

FY24E

Infosys

       6,41,543

1,510

58

65

26.2

23.1

SBI

       5,27,043

593

58

70

10.2

8.5

ITC

       4,11,899

335

15

17

22.2

19.6

L&T

       2,96,764

2,146

78

97

27.4

22.2

Axis Bank

       2,81,522

932

69

80

13.4

11.6

Maruti

       2,50,970

8,348

237

378

35.2

22.1

Titan

       2,19,461

2,489

38

45

65.2

55.0

UltraTech

       1,99,356

6,951

182

223

38.2

31.2

Apollo Hospital

          68,598

4,770

62

92

76.9

51.7

PI Industries

          53,019

3,522

81

101

43.4

34.7

Macrotech Developers

          49,131

1,020

26

41

38.6

24.8

Indian Hotels

          41,994

310

5

7

57.9

43.1

Bharat forge

          39,907

872

21

34

41.1

26.0

Westlife  

          11,986

755

7

10

103.4

74.4

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)