Navratna PSU Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर नवरत्‍न कंपनी NMDC के स्टॉक जोरदार एक्शन को तैयार है. दमदार वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने NMDC पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY30 तक कंपनी ने 100 MT तक वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है. सालभर में शेयर ने करीब 130 फीसदी की तेजी दिखाई है. 

NMDC: ₹325 का छुएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने NMDC पर BUY की रेटिंग बनाए रखी है. 12 महीने के नजरिए से टारगेट प्राइस 325 रुपये प्रति शेयर रखा है. 28 जून 2024 को शेयर 246 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 32 फीसदी रिटर्न दे सकता है. 

NMDC के शेयर में बीते एक साल में निवेशकों को 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. बीते 6 महीने में शेयर 20 फीसदी और 3 महीने में 22 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 286.35 और लो 104.15 है. कंपनी का मार्केट कैप 72,342 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

NMDC: क्या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कंपनी के पास वॉल्यूम ग्रोथ का जबरदस्त स्कोप है. क्योंकि अभी भी पर कैपिट स्टील यूजेज कम है. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फिनिश्ड स्टील कंज्यूमर होने के बावजूद भारत में पर कैपिटा स्टील कंजम्शन 77 प्रति किलो है. यह 244 प्रति किलो के ग्लोबल एवरेज से कम है.  2030-31 तक कंपनी ने 160 प्रति किलो पर कैपिटा कंजम्पशन का लक्ष्य रखा है.

ICICI डायरेक्‍ट का कहना है, ऑयरन ओर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी का एग्रेसिव वॉल्यूम टारगेट है. कंपनी ने FY25 में 50 MT प्रोडक्शन वॉल्यूम का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का NMDC पर नजरिया पॉजिटिव है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)