3 महीने में ₹375 तक जाएगा ये नवरत्न Defence PSU Stock, 3 साल में मिला 444% रिटर्न
Defence PSU Stocks to Buy: ICICI Direct ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू स्टॉक BEL में BUY की रेटिंग दी है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 5,225 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है.
Navratna Defence PSU Stocks to Buy: पिछले कुछ हफ्तों में डिफेंस स्पेस सुर्खियों में रहा है. डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 5,225 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है. मजबूत ऑर्डर और स्ट्रक्चरल अपट्रेंड को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू स्टॉक BEL में BUY की रेटिंग दी है. बता दें कि डिफेंस पीएसयू को शुक्रवार (12 जुलाई) 230 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. डिफेंस स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो सालभर में 160 फीसदी से ज्यादा की तेजी इसमें आ चुकी है.
BEL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में BUY की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 387 रुपये रखा है. साथ ही बाइंग रेंज ₹326 - ₹334 दी है. स्टॉप लॉस ₹307 रखना है. 12 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 325.80 के स्तर पर बंद हुआ है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 12.5 फीसदी की तेजी दिखा सकता है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये नवरत्न Power PSU, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 2 साल में 240% उछला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में डिफेंस स्पेस सुर्खियों में रहा है और इसमें स्ट्रक्चरल अपट्रेंड जारी है. इस क्षेत्र में हम BEL पर पॉजिटिव बने हुए हैं, जिसने 5 हफ्ते की की कंसोलिडेशन रेंज से ब्रेकआउट देखा है, जो ऊपर की ओर बढ़ने और नई एंट्री के अवसर को फिर से शुरू करने का संकेत देता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, हमने अप्रैल 2023 से देखा है कि कई मौकों पर स्टॉक ने 50 डे राइजिंग EMA से ऊपर एक हायर बेस बनाया और उसके बाद नए रिकॉर्ड हाई दर्ज किए. मौजूदा समय 50-डे EMA से खरीदारी की मांग बनी है और हम उम्मीद करते हैं कि स्टॉक में तेजी आएगी.
BEL Share History
Navratna PSU Defence Stock BEL निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते एक साल में स्टॉक में करीब 161 फीसदी का रिटर्न रहा है. वहीं 6 महीने में यह शेयर 81 फीसदी से ज्यादा चल चुका है. इस साल अब तक इस पीएसयू शेयर में 80 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. पिछले 2 साल में शेयर 332 फीसदी, 3 साल में 444 फीसदी और 5 साल में 844 फीसदी से ज्यादा उछला है. स्टॉक का 52 वीक हाई है 340.35 है, जो इसने 10 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 123.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,43,634.93 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: कंपनी का मुनाफा 5.62% बढ़ा, निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानिए कब आएगा खाते में?
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST