ये है पैसों की बारिश करने वाला शेयर! 2 साल में 4 या 5 नहीं बल्कि 7 गुना दिया रिटर्न, अब एक और खुशखबरी लेकर आया
Multibagger Stocks: पैकेजिंग सेक्टर की यह कंपनी अलग-अलग तरह के बैग तैयार करती है, जिसमें FIBC, बड़े बैंग, फूड ग्रेड FIBC, पॉन्ड लाइनर, तारपोलिन, BOPP बैग, PP फैब्रिक, PP Woven Sacks, कंडक्टिव बैग, कंडक्टिव लाइनर्स और बाफ्ले लाइनर्स शामिल हैं.
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में हर दिन हजारों शेयर में ट्रेडिंग होती है. करोड़ों निवेशक मुनाफे की रेस में दौड़ते हैं. लेकिन सफलता चुनिंदा निवेशकों को ही मिल पाती है. किस्मत बदल देने वाले शेयरों में एक शेयर Commercial Syn Bags भी है, जिसमें केवल 2 साल में ही निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी. शेयर का भाव आज यानी 3 नवंबर को 213 रुपए पर पहुंच गया है, लेकिन दो साल पहले नवंबर में इसका भाव 60 रुपए के आस पास था. तब से अबतक शेयर ने बंपर रिटर्न दिया है. इन्हीं स्टॉक्स को ही तो मल्टीबैगर शेयर कहते हैं.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बोनस शेयर
धमाकेदार रिटर्न के बाद अब शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर भी मिलेगा. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर दो शेयर मिलेगा. यानी निवेशकों को तगड़े रिटर्न के बाद अब बोनस शेयर का डबल गिफ्ट मिलने को तैयार है. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 19 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया है. शेयरहोल्डर्स को यह बोनस शेयर 21 दिसंबर 2022 से पहले मिलेगा या फिर बोर्ड अप्रुवल के दो महीने के अंदर.
5 साल में दिया करीब 600% रिटर्न
एक्सचेंज पर कंपनी का मार्केट कैप 416.83 करोड़ रुपए है. शेयर का 52-वीक हाई 353 रुपए है, जबकि 52-वीक लो 165 रुपए है. शेयर केवल 2022 में अबतक 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. सालभर में रिटर्न का आंकड़ा 56 फीसदी है, जबकि 5 साल में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 600 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैग बनाने का है कारोबार
पैकेजिंग सेक्टर की यह कंपनी अलग-अलग तरह के बैग तैयार करती है, जिसमें FIBC, बड़े बैंग, फूड ग्रेड FIBC, पॉन्ड लाइनर, तारपोलिन, BOPP बैग, PP फैब्रिक, PP Woven Sacks, कंडक्टिव बैग, कंडक्टिव लाइनर्स और बाफ्ले लाइनर्स शामिल हैं. इस सेगमेंट देश की दिग्गज मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्ट्स वाली कंपनी है.