Multibagger Stocks for 2023: अगले साल के लिए इन 10 मल्टीबैगर स्टॉक्स में करें निवेश; 50,80,100 रुपए का है भाव
Multibagger Stocks for 2023: एक्सपर्ट का मानना है कि अगले साल निफ्टी 23 हजार तक पहुंच सकता है. सेंसेक्स 70 हजारी हो सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने 10 मल्टीबैगर स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन स्टॉक्स का भाव 50, 80, 100 रुपए हैं.
Multibagger Stocks for 2023: साल 2022 में शेयर बाजार ने नई ऊंचाई को छुआ. निफ्टी 18887 और सेंसेक्स 63579 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. बीते साल के मुकाबले यह करीब 3.7 फीसदी ज्यादा रहा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद भारतीय बाजार का सेंटिमेंट मजबूत रहा. नेट आधार पर FPI ने 2022 में कुल 1.22 लाख करोड़ की बिकवाली की. इस साल राजनीतिक, भू-राजनीतिक, नीतिगत तौर पर दुनिया में हलचल रही. महंगाई, मंदी और इंटरेस्ट रेट का ट्रिपल फैक्टर हावी रहा. कमोडिटी में भी बड़ी तेजी दिखने को मिली. क्रूड का भाव 131 डॉलर तक पहुंच गया था तो खाने के तेल का भाव ऑल टाइम हाई पर चला गया. इंडियन करेंसी भी ऑल टाइम लो पर 83 के पार 83.28 तक फिसल गया. डॉलर इंडेक्स 20 सालों के उच्चतम स्तर तक पहुंचा.IIFL Securities के अनुज गुप्ता का मानना है कि साल 2023 में बाजार में नई तेजी आएगी और निफ्टी 22000-23000 तक पहुंच सकता है. सेंसेक्स के 70 हजार तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. एक्सपर्ट ने अगले साल के लिए 10 मल्टीबैगर स्टॉक्स को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Suzlon Energy
Suzlon Energy के लिए टारगेट प्राइस 20 रुपए का दिया गया है, जबकि 4 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह 10.80 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 21 फीसदी की तेजी आई है. तीन साल में 475 परसेंट का रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 13.10 रुपए और न्यूनतम स्तर 5.90 रुपए है. टारगेट प्राइस करीब 100 फीसदी ज्यादा है.
IDFC First Bank
IDFC First Bank के लिए टारगेट प्राइस 100 रुपए का दिया गया है, जबकि 38 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह स्टॉक 58 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 64.30 रुपए और न्यूनतम स्तर 28.95 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आई है. टारगेट प्राइस 72 फीसदी ज्यादा है.
Renuka Sugars
Shree Renuka Sugars के लिए 120 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 34 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह शेयर 58.25 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 68.75 रुपए और न्यूनतम स्तर 29.80 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में 95 फीसदी की तेजी आई है. टारगेट प्राइस 106 फीसदी ज्यादा है.
NCC
NCC के लए 150 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 55 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह शेयर 84 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 97 रुपए और न्यूनतम स्तर 52 रुपए का है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आई है. टारगेट प्राइस 78 फीसदी ज्यादा है.
Rail Vikas Nigam
Rail Vikas Nigam के लिए 120 रुपए का टारगेट दिया गया है. 36 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान में यह स्टॉक 68 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 84 रुपए और न्यूनतम स्तर 29 रुपए है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. टारगेट प्राइस 76 फीसदी ज्यादा है.
Punjab National Bank
Punjab National Bank के लिए 120 रुपए का टारगेट दिया गया है. 28 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान में यह स्टॉक 57 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 62 रुपए और न्यूनतम स्तर 28 रुपए का है. इस साल अब तक इस शेयर में 52 फीसदी का उछाल आया है. टारगेट प्राइस 110 फीसदी ज्यादा है.
Everest Kanto Cylinder
Everest Kanto Cylinder के लिए 220 रुपए का टारगेट दिया गया है. 68 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह स्टॉक 102 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 292 रुपए और न्यूनतम स्तर 90 रुपए का है. इस साल इस स्टॉक में करीब 60 फीसदी का करेक्शन आया है. टारगेट प्राइस 115 फीसदी ज्यादा है.
Federal Bank
Federal Bank के लिए 225 रुपए का टारगेट दिया गया है. 94 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान में यह स्टॉक 137 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 152 रुपए और न्यूनतम स्तर 81 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में अबतक 65 फीसदी की तेजी आई है. टारगेट प्राइस 65 फीसदी ज्यादा है.
Ugar Sugar Works
Ugar Sugar Works के लिए 180 रुपए का टारगेट दिया गया है. 68 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान में यह स्टॉक 103 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 115 रुपए और न्यूनतम स्तर 30 रुपए का है. इस साल अभ तक इस शेयर में 242 फीसदी का उछाल आया है. टारगेट प्राइस 75 फीसदी ज्यादा है.
National Aluminium
National Aluminium के लिए 170 रुपए का टारगेट दिया गयाहै. 48 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. वर्तमान में यह शेयर 82 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 133 रुपए और न्यूनतम स्तर 67 रुपए का है. इस साल इस स्टॉक में 19 फीसदी का करेक्शन आया है. टारगेट प्राइस 107 फीसदी ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज/एक्सपर्ट हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)