Multibagger स्टॉक बना रॉकेट; 6 महीने में दिया 118% का रिटर्न, आगे भी भागेगा, नोट करें टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस शेयर को मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर को अगर मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर को खरीद सकते हैं.
शेयर बाजार में दांव लगाने और मोटा पैसा कमाने के लिए पोर्टफोलियो में चाहिए दमदार स्टॉक. हालांकि स्टॉक मार्केट में खुद से पैसा लगाने से अच्छा है कि किसी मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा लें. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस शेयर को मार्केट एक्सपर्ट की राय में पैसा लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर को अगर मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर को खरीद सकते हैं.
संदीप जैन का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Nile Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि ये कंपनी 600-700 करोड़ रुपए की कंपनी है और निवेशक इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Nile Ltd - Buy
CMP - 2088
Target - 2350/2390
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. ये कंपनी 1987 से काम कर रही है. ये कंपनी लेड रिसाइकलिंग कप प्लांट में काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि वैल्युएशन्स के लिहाज से भी ये शेयर सस्ता है. ये कंपनी अमारा राजा बैटरी पर काफी ज्यादा निर्भर है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग शानदार है. कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 16-17 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी रही है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. मात्र 1 करोड़ रुपए का कर्ज है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स अच्छी खासी है. एक्सपर्ट ने कहा कि स्टॉक के भाव का नीचे आने का इंतजार करें और तब यहां खरीदारी करें.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)