₹1 लाख के निवेश पर ₹2.5 लाख रिटर्न देने वाला स्मॉलकैप स्टॉक देगा बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Bonus Share: BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की, जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी मिली. इसके तहत कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 के बदले 1 शेयर देगी.
Bonus Share: शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बंद है. ट्रेडिंग के लिए अब शुक्रवार को मार्केट खुलेगा. ऐसे में छुट्टी के दिन कुछ ऐसे स्टॉक्स की चर्चा करते हैं, जिनके रिटर्न ने निवेशकों की किस्मत बदल दी. आगे के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स दमदार हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर रडार पर आया है, जिसका नाम है Sirca Paints India. कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की यह कंपनी वॉल पेंट्स और वुड कोटिंग की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी ने बीते 3 साल में 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की, जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी मिली. इसके तहत कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 के बदले 1 शेयर देगी. बोनस शेयर के लिए 11 मई, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. BSE पर कंपनी का शेयर 643.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर का 52-वीक हाई 800 रुपए है, जोकि 14 दिसंबर, 2022 को बना था.
मल्टीबैगर स्टॉक ने बरसाए पैसे
शेयर ने बीते 5 दिनों में 5 फीसदी का करेक्शन दिखाया है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 8 फीसदी से ज्यादा का है. सालभर की अवधि में Sirca Paints India का शेयर 43 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल की अवधि में स्टॉक रिटर्न ढाई गुना रहा. इस लिहाज से 1 लाख रुपए का निवेश 3 साल बाद 3.5 लाख रुपए हो गए होते. यानी 3 साल की अवधि में निवेशकों को 2.5 लाख रुपए का प्रॉफिट होता.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Sirca Paints India में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी Q3 में 67.55% रही. इसके बाद विदेशी निवेशकों यानी FIIs का हिस्सा 5.59% और DIIs का हिस्सा 4.41% रहा. इसके अलावा कंपनी पब्लिक स्टेक 22.45% है. बता दें कि FIIs ने सितंबर तिमाही के 1.97% के मुकाबले हिस्सा बढ़ाकर दिसंबर तिमाही में 5.59% कर दी है. FII/FPI की संख्या तीसरी तिमाही में बढ़कर 13 हो गई, जोकि दूसरी तिमाही में 8 थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(नोट: शेयर से जुड़ी जानकारी केवल सूचना के तौर पर दी गई है. कृपया शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.)
10:22 AM IST