₹1 लाख के निवेश पर ₹2.5 लाख रिटर्न देने वाला स्मॉलकैप स्टॉक देगा बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Bonus Share: BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की, जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी मिली. इसके तहत कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 के बदले 1 शेयर देगी.
![₹1 लाख के निवेश पर ₹2.5 लाख रिटर्न देने वाला स्मॉलकैप स्टॉक देगा बोनस शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/03/30/130991-stocks-to-buy-today-8.jpg)
Bonus Share: शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर बंद है. ट्रेडिंग के लिए अब शुक्रवार को मार्केट खुलेगा. ऐसे में छुट्टी के दिन कुछ ऐसे स्टॉक्स की चर्चा करते हैं, जिनके रिटर्न ने निवेशकों की किस्मत बदल दी. आगे के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स दमदार हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर रडार पर आया है, जिसका नाम है Sirca Paints India. कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर की यह कंपनी वॉल पेंट्स और वुड कोटिंग की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी ने बीते 3 साल में 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है.
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को मीटिंग की, जिसमें बोनस शेयर को मंजूरी मिली. इसके तहत कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 के बदले 1 शेयर देगी. बोनस शेयर के लिए 11 मई, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. BSE पर कंपनी का शेयर 643.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर का 52-वीक हाई 800 रुपए है, जोकि 14 दिसंबर, 2022 को बना था.
मल्टीबैगर स्टॉक ने बरसाए पैसे
शेयर ने बीते 5 दिनों में 5 फीसदी का करेक्शन दिखाया है. जबकि 6 महीने में शेयर का रिटर्न 8 फीसदी से ज्यादा का है. सालभर की अवधि में Sirca Paints India का शेयर 43 फीसदी तक चढ़ा है. 3 साल की अवधि में स्टॉक रिटर्न ढाई गुना रहा. इस लिहाज से 1 लाख रुपए का निवेश 3 साल बाद 3.5 लाख रुपए हो गए होते. यानी 3 साल की अवधि में निवेशकों को 2.5 लाख रुपए का प्रॉफिट होता.
FIIs ने बढ़ाई हिस्सेदारी
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
Sirca Paints India में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी Q3 में 67.55% रही. इसके बाद विदेशी निवेशकों यानी FIIs का हिस्सा 5.59% और DIIs का हिस्सा 4.41% रहा. इसके अलावा कंपनी पब्लिक स्टेक 22.45% है. बता दें कि FIIs ने सितंबर तिमाही के 1.97% के मुकाबले हिस्सा बढ़ाकर दिसंबर तिमाही में 5.59% कर दी है. FII/FPI की संख्या तीसरी तिमाही में बढ़कर 13 हो गई, जोकि दूसरी तिमाही में 8 थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(नोट: शेयर से जुड़ी जानकारी केवल सूचना के तौर पर दी गई है. कृपया शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.)
10:22 AM IST