शेयर बाजार पर ग्लोबल संकेतों के चलते बीत कुछ महीनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस दौरान निवेशकों मुनाफा भी हुआ और घाटा भी. लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिन्होंने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इसमें स्मालकैप स्टॉक गारटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Gretex Corporate Services) भी शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार की तेजी-मंदी के इतर शेयर में लगातार 7 दिन से अपर सर्किट लग रहा है. 7 अक्टूबर को भी शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 631 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. यही नहीं शेयर पिछले 6 महीने में निवेशकों को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. निवेशकों के लिए एक और खुशखबरी है, क्योंकि कंपनी बोनस शेयर इश्यू करने जा रही है.

हर 1 शेयर पर मिलेंगे 8 शेयर

2 सितंबर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 8:1 बोनस शेयर जारी करेगी. यानी योग्य निवेशकों के लिए कंपनी हर एक शेयर पर 8 बोनस शेयर जारी करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर तय हुआ है. गारटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Gretex Corporate Services) का शेयर एक्सचेंज पर 2 साल पहले 27 जुलाई 2021 को ही लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के समय शेयर का भाव 176 रुपए था, जो शुक्रवार (7 अक्टूबर) को 631.70 रुपए पर बंद हुआ था. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 71.85 करोड़ रुपए था. 

7 महीने से भी कम समय में मिला 4 गुना मुनाफा

गारटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज का शेयर 29 मार्च 2022 को 160 रुपए का ऑलटाइम लो टच किया था. लेकिन उसके बाद शेयर ने जो तेजी पकड़ी की निवेशकों तगड़ा रिटर्न दिया. निवेशकों को 7 महीनों से भी कम समय में 295 फीसदी का रिटर्न मिला. यानी निवेशकों को 3.95 गुना  मुनाफा हुआ. 

कंपनी का लक्ष्य 2030 तक देश का नंबर 1 मर्चेंट बैंकर बनना है. बोनस इश्यू के जरिए कंपनी 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 90,98,760 इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसकी कीमत करीब 9.10 करोड़ रुपए होगी.