BHEL Share Price: Bharat Heavy Electricals (BHEL) के शेयरों में सोमवार (26 अगस्त) को बढ़िया तेजी दिखी. स्टॉक बाजार खुलते ही 2 पर्सेंट चढ़ा था. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 296 पर बंद हुआ. आज इसकी ओपनिंग 299 पर हुई और ये 303 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. दरअसल, सरकारी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसमें ऐसी तेजी आई है.  

BHEL में क्यों आई तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, PSU को Adani Power से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए 11,000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी राजस्थान, और मध्य प्रदेश में प्रोजेक्ट लगाएगी. सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को तीन ताप विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है. इस राशि में जीएसटी शामिल नहीं है.

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने BSE को दी सूचना में बताया, बीएचईएल ने रविवार (25 अगस्त) को तीन बिजली परियोजनाओं के लिए उपकरणों (बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना व उसे चालू कराने की प्रक्रियाओं के लिए अदाणी पावर और उसकी अनुषंगी कंपनी (महान एनर्जीन लिमिटेड) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी सूचना के अनुसार, इन तीन ठेकों का मूल्य 11,000 करोड़ से अधिक है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है.

इसके पहले BHEL को जुलाई में दामोदर वैली कॉरपोरेशन कोलकाता से थर्मल प्लांट के निर्माण के लिए 10,000 करोड़ का बड़ा आर्डर मिला था. कंपनी EPC बेसिस पर झारखंड के कोडरमा जिले में टोटल 1600MW का थर्मल पावर स्टेशन बनाएगी, प्रोजेक्ट 52 महीनों का है. बता दें कि BHEL के पास मजबूत ऑर्डर इनफ्लो के साथ  1,40,000 करोड़ के पार ऑर्डरबुक है.

BHEL Stock Price ने कितना दिया है रिटर्न?

अगर भेल के शेयर पर नजर डालें तो पिछले 5 दिनों में शेयर करीब डेढ़ पर्सेंट ऊपर चढ़ा है, लेकिन 1 महीने में इसमें 6 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, 6 महीनों में ये 30% से ज्यादा ऊपर चढ़ा है. साल 2024 में इस स्टॉक ने अबतक 50% का रिटर्न दे दिया है. वहीं, 1 साल में स्टॉक 171% का रिटर्न दे चुका है. साथ ही पिछले 5 सालों में स्टॉक के निवेशकों को 487% की तेजी आई है.