मल्टीबैगर Auto Stock 'रॉकेट' बनेगा! 10 दिनों में 3 ब्रोकरेजेज ने किया अपग्रेड; 24% चढ़ सकता है भाव
TVS Motors Share Price: TVS Motors के लिए मजबूत आउटलुक दिखाई दे रहा है. कंपनी का स्टॉक पिछले 10 दिनों में 3 बार अपग्रेड हो चुका है. तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने इसे अपग्रेड किया है और 24% तक का अपसाइड टारगेट आ रहा है.
TVS Motor Share Price: टू-व्हीलर कंपनी TVS Motors के लिए मजबूत आउटलुक दिखाई दे रहा है. कंपनी का स्टॉक पिछले 10 दिनों में 3 बार अपग्रेड हो चुका है. तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने इसे अपग्रेड किया है और 24% तक का अपसाइड टारगेट आ रहा है. वैसे, गुरुवार को स्टॉक में ज्यादा एक्शन नहीं दिखाई दे रहा है. ये 2,736 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है, लेकिन ब्रोकरेजेज का कहना है कि स्टॉक 3,400 रुपये तक के भाव पर जा सकता है.
TVS Motor पर आए Upgrades
TVS Motor पर पिछले 10 दिनों में 3 अपग्रेड आए हैं. UBS, JP Morgan और Jefferies ने स्टॉक को अपग्रेड किया है. Jefferies ने खरीदारी की राय के साथ इसपर लक्ष्य को 3,000 से बढ़ाकर 3,400 कर दिया है. UBS ने खरीदारी की राय के साथ टारगेट प्राइस को 3,000 से बढ़ाकर 3,200 किया हुआ है. JP Morgan ने Neutral से रेटिंग को अपग्रेड करके Overweight किया है और टारगेट प्राइस 2,300 से बढ़ाकर 3,050 कर दिया है.
TVS Motor क्यों आ रहा ब्रोकरेज को पसंद?
2W की डिमांड रिकवरी में TVS एक प्रमुख Beneficiary है. Jefferies का कहना है कि कंपनी के franchise मॉडल में सुधार से मार्जिन expansion संभव है. लॉन्च साइकिल शुरू होने से कंपनी को फायदा मिलेगा. TVS जल्द नयी E-2W लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में लॉन्च हुई Jupiter 110 से कंपनी के वॉल्यूम और मार्किट शेयर में बढ़त की उम्मीद है. पुरानी Jupiter की तुलना में नई Jupiter से 15-20k अतिरिक्त वॉल्यूम की उम्मीद है. UBS ने TVS के कुल वॉल्यूम में 5% की बढ़त का अनुमान लगाया है. इसके अलावा कंपनी E-3W सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPS अपग्रेड और वैल्यूएशन आकर्षक है. JP Morgan ने FY26-27E EPS को 5-18% बढ़ाया. Jefferies का कहना है कि 3 साल में EPS दुगना होने का अनुमान है. FY26E 36x PE पर आकर्षक वैल्यूएशन है.
02:02 PM IST