बीते हफ्ते शेयर बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. हालांकि, इंट्राडे ऑल टाइम हाई से यह थोड़ा पीछे है. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड 292.78 लाख करोड़ रुपए  पर पहुंच गया. बीते हफ्ते निफ्टी 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 18826 और सेंसेक्स 1.2 फीसदी के उछाल के साथ 63385 के स्तर पर बंद हुआ. टायर बनाने वाली कंपनी MRF देश की पहली कंपनी बन गई है जिसके शेयर का भाव 1 लाख के पार पहुंचा. यह शेयर 99892 रुपए के स्तर पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में 100695 रुपए तक पहुंचा.

20 सालों में 120 गुना बढ़ा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2002 में MRF का शेयर महज 850 रुपए का था. बीते 20 सालों में यह 120 गुना बढ़ गया है. सालाना औसत ग्रोथ 27 फीसदी का रहा है. इस दौरान निफ्टी का सालाना औसत ग्रोथ यानी CAGR 12  फीसदी रहा. इस शेयर में एक महीने में 3.46 फीसदी, तीन महीने में 20.15 फीसदी, इस साल अब तक करीब 13 फीसदी और एक साल में 49 फीसदी का उछाल आया है.

भारत के सबसे महंगे स्टॉक

स्टॉक प्राइस के आधार पर भारत की टॉप कंपनियों की बात करें तो सबसे पहले MRF है. इसके बाद Honeywell Automation आता है. यह शेयर इस हफ्ते 42040 रुपए पर बंद हुआ. Page Industries 38568 रुपए पर बंद हुआ. 3M India 27930 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Shree Cement 26213  रुपए के स्तर पर बंद हुआ. Nestle 22968 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  Abbott India 22711 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 

मिडकैप और स्मॉलकैप में बंपर उछाल

बाजार के अन्य फैक्टर्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में बीते हफ्ते 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. स्मॉलकैप में 2.9 फीसदी की तेजी रही, जबकि मिडकैप में 2.9 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया. डॉलर के मुकाबले रुपया 81.91 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक महीने का उच्चतम स्तर है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें