बजट हफ्ते की रैली में खरीद लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal बुलिश; लॉन्ग टर्म में बनेगा पैसा
Top 5 Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें SBI Life Insurance, Shriram Finance, Container Corporation, AU Small Finance Bank, Dalmia Bharat शामिल हैं.
Top 5 Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. घरेलू बाजार में बजट वीक की दमदार शुरुआत हुई है. सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंक ऊपर 71,941 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार पर असर डालने वाले इन सेंटीमेंट्स के बीच कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी है. इनमें SBI Life Insurance, Shriram Finance, Container Corporation, AU Small Finance Bank, Dalmia Bharat शामिल हैं. निवेशकों को अगले 12 महीने में इन शेयरों में 28 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
SBI Life Insurance
SBI Life Insurance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1700 रुपये है. 29 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1415 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Shriram Finance
Shriram Finance के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,700 रुपये है. 29 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2399 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Container Corporation
Container Corporation के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 990 रुपये है. 29 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 857 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
AU Small Finance Bank
AU Small Finance Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 800 रुपये है. 29 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 625 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Dalmia Bharat
Dalmia Bharat के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,800 रुपये है. 29 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2255 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:11 AM IST