Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों में BUY की सलाह, 1 साल में मिल सकता है 23% तक रिटर्न
Top-5 Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले 5 क्वॉलिटी शेयरों को अपना फंडामेंटल पिक्स बनाया है. इन स्टॉक्स में Hero Moto, Godrej Properties, ICICI Bank, SBI Life, Bharti Airtel शामिल हैं.
Motilal Oswal Top 5 Stocks pick
Motilal Oswal Top 5 Stocks pick
Top-5 Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं. बाजार पर महंगाई के आंकड़ों का असर दिखाई देगा. ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी खरीदारी है. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में बुधवार (13 मार्च) को देखने को मिलेगा. इससे पहले, इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 165 अंक ऊपर 73,667 पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेश के नजरिए से ब्रोकरेज हाउसेस को कई स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले 5 क्वॉलिटी शेयरों को अपना फंडामेंटल पिक्स बनाया है. इन स्टॉक्स में Hero Moto, Godrej Properties, ICICI Bank, SBI Life, Bharti Airtel शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 23 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Hero Moto
Hero Moto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5560 रुपये है. 12 मार्च 2024 को शेयर का भाव 4648 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
Godrej Properties
Godrej Properties के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2855 रुपये है. 12 मार्च 2024 को शेयर का भाव 2325 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1230 रुपये है. 12 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1075 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
SBI Life
SBI Life के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1700 रुपये है. 12 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1515 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bharti Airtel
Bharti Airtel स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1310 रुपये है. 12 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1203 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:52 AM IST