Top-5 Stocks to Buy: अमेरिकी वायदा और एशियाई बाजारों में खरीदारी है. इसका असर घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (12 मार्च) को देखने को मिलेगा. इससे पहले, सोमवार को सेंसेक्स 616 अंक नीचे 73,502 पर बंद हुआ था. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेश के नजरिए से ब्रोकरेज हाउसेस को कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से बेहतर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अगले 5 क्‍वॉलिटी शेयरों को अपना फंडामेंटल पिक्‍स बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में Cello World, ITC, JK Lakshmi, Gail, ICICI Bank शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 37 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cello World

Cello World के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1100 रुपये है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 803 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ITC

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 515 रुपये है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 409 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

JK Lakshmi

JK Lakshmi के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1030  रुपये है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 889 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Gail 

Gail के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 215 रुपये है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 183 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ICICI Bank 

ICICI Bank स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1230 रुपये है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1077 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)