सुस्त बाजार में 2-3 दिन में होगी अच्छी कमाई, ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को बनाया टेक्निकल पिक
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने MCX को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: विदेशी बाजारों से निगेटिव संकतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (24 अक्टूबर) को हरे निशान में शुरुआत हुई. हालांकि बाजार तेजी पर टिक नहीं सका और लाल निशान में आ गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने MCX को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार को शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले. हल्की बढ़त वाली ओपनिंग के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेते नजर आए. सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 80,200 के आसपास ट्रेड करता दिखा. निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 24,460 के आसपास दिखा. मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी खरीदारी दिखी. इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
MCX: 2-3 दिन में बनेगा अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने MCX को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 7100 रुपये है. 23 अक्टूबर 2024 को शेयर 6686 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 6-7 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
MCX: इस साल 110% भागा स्टॉक
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में गुरुवार को MCX में हरे निशान में शुरुआत हुई. हालांकि थोड़ी देर में बिकवाली के दबाव में स्टॉक लाल निशान में आ गया. स्टॉक बीते 1 महीने में 5 फीसदी बढ़ा है. वहीं, शेयर ने बीते 3 महीने में 65 फीसदी और 6 महीने में 75 फीसदी की बढ़त दिखाई है. बीते एक महीने में यह स्टॉक 14 फीसदी मजबूत हुआ है. शेयर में 1 साल का रिटर्न करीब 201 फीसदी और 2024 में अबतक 110 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 6,808 और लो 2,162 है. कंपनी का मार्केट कैप 33,990 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)