Motilal Oswal 5 Top Stocks Pick: शेयर बाजार पर घरेलू और विदेशी संटीमेंट्स का हर दिन असर होता है. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में हमेशा कमाई का मौका है. इंट्रा ट्रेडिंग के अलावा लंबी अवधि के नजरिए से स्टॉक्स में तगड़ी कमाई हो सकती है. बशर्ते अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को पोर्टफोलियो के लिए चुने. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Godrej Agrovet, HUL, JSW Steel, Coal India, KEI Industries शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Godrej Agrovet

Godrej Agrovet पर Motilal Oswal ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 970 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 813 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

HUL

HUL पर Motilal Oswal ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3250 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 2869 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

JSW Steel

JSW Steel पर Motilal Oswal ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 970 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

KEI Industries

KEI Industries पर Motilal Oswal ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5450 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 4430 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 23 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

Coal India

Coal India पर Motilal Oswal ने BUY रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है. 16 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 492 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)