इन 5 शेयरों में आने वाली जोरदार तेजी, 1 साल में कराएंगे तगड़ी कमाई
Motilal Oswal 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Kalyan Jewelleries, L&T, Persistent, Mankind Pharma, KEI Industries शामिल हैं.
Motilal Oswal 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में बीते कुछ सेशन से दायरे में कारोबार दिख रहा है. विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार मजबूती आई. इन सेंटीमेंट्स के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Kalyan Jewelleries, L&T, Persistent, Mankind Pharma, KEI Industries शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले 1 साल में 20 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Kalyan Jewelleries
Kalyan Jewelleries पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये दिया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 544 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
L&T
L&T पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4150 रुपये दिया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 3593 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 15 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Persistent
Persistent पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5700 रुपये दिया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4913 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Mankind Pharma
Mankind Pharma पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2650 रुपये दिया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2284 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
KEI Industries
KEI Industries पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5230 रुपये दिया है. 21 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 4695 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 1 साल में स्टॉक करीब 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)