रिजल्ट के बाद M&M Finance में बनेगा पैसा? शेयर पर ब्रोकरेज की क्या है सलाह? नोट कर लें डीटेल्स
Stocks to Buy Now: शेयर बाजार में ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते जोरदार एक्शन है. हालांकि, दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें M&M Finance के शेयर फोकस में है, जोकि ब्रोकरेज के रडार पर है.
Stocks to Buy Now: शेयर बाजार में ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते जोरदार एक्शन है. हालांकि, दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. इसमें M&M Finance के शेयर फोकस में है, जोकि ब्रोकरेज के रडार पर है. नतीजों के बाद शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा. लेकिन निवेशकों को शेयर में क्या करना चाहिए? इस पर ब्रोकरेज ने रिजल्ट एनलिसिस के साथ लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी दी है.
कैसे रहे M&M Finance के नतीजे?
M&M Finance के नतीजे लगातार दूसरी तिमाही में कमजोर रहे. सितंबर तिमाही में क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई. तिमाही आधार पर क्रेडिट कॉस्ट 2.4% से बढ़कर 2.7% हो गई. जबकि गाइडेंस 2% का था. अनियमित मानसून के चलते स्लिपेज में बढ़ोतरी हुई. राइट ऑफ में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह तमाही आधार पर 310 करोड़ रुपए से बढ़कर 350 करोड़ रुपए हो गया. अब कंपनी ने जल्द ही लेंडिंग रेट बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
Q2 नतीजों पर ब्रोकरेज का एनलिसिस
ब्रोकरेज का मानना है कि M&M Finance ने अगर लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की तो उसका असर FY25 तक दिखेगा. ब्रोकरेज ने अपने FY24-26 के EPS अनुमान में 4 से 10% की कटौती की. ब्रोकरेज हाउस को FY24 में NIM में कुल 100 bps तक की कमी का अनुमान है. जबकि M&M Finance के मैनेजमेंट ने अपने गाइडेंस को बरकरार रखा. इसके तहत FY24 के लिए AUM ग्रोथ 20 % से ज्यादा रहने का अनुमान है. NIM 6.8% और क्रेडिट कॉस्ट 1.5% से 1.7% तक रह सकते हैं.
M&M Finance: शेयर पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
M&M Finance के शेयर पर नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने निवेशकों को स्ट्रैटेजी दी है. ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने M&M Finance के शेयर पर इक्वलवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर टारगेट घटाकर 300 कर दिया है, जोकि पहले 285 रुपए प्रति शेयर दिया है. JP Morgan ने भी शेयर पर अडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही टारगेट को बढ़ाकर 260 रुपए कर दिया है. इसके अलावा UBS ने शेयर पर Neutral रेटिंग को बरकरार रखा है. लेकिन टारगेट 315 रुपए से घटाकर 290 रुपए कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:16 PM IST