₹65 का लेवल टच करेगा ये Miniratna PSU शेयर, Q2 के बाद निवेश का बना अच्छा मौका
Miniratna PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने NHPC पर Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेगुलेटेड इक्विटी में प्रोग्रेसिव ग्रोथ है. इस साल अब तक शेयर में 28 फीसदी का रिटर्न मिला है.
Miniratna PSU Stocks to Buy
Miniratna PSU Stocks to Buy
Miniratna PSU Stocks to Buy: मिनीरत्न पावर PSU कंपनी NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन) के शेयर में दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजों के बाद खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने NHPC पर Buy की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेगुलेटेड इक्विटी में प्रोग्रेसिव ग्रोथ है. जुलाई-सितंबर 2023 में पीएसयू पावर कंपनी का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 1693 करोड़ रुपये रहा. इस साल अब तक शेयर में 28 फीसदी का रिटर्न मिला है.
NHPC: ₹65 का भाव छुएगा शेयर
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने NHPC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 65 रुपये रखा है. 9 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 51.20 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 27 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर 17 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक शेयर में 28 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 2QFY24 में NHPC ने 9 BU जेनरेट किया. जोकि सालाना आधार पर 15 फीसदी कम था. PAF (प्लांट एबलबिलिटी फैक्टर) 89.7 फीसदी रहा, जोकि 1017 bps (YoY) कम रहा. कुल प्रॉप्तियां 5900 करोड़ रुपये रहा. इसमें ओवरड्यू अमाउंट 360 करोड़ रुपये रहा. इसमें यूपीसे 1700 करोड़, पंजाब से 400 करोड़, पश्चिम बंगाल से 350 करोड़ रहा.
NHPC: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Miniratna power PSU कंपनी NHPC का सितंबर 2023 तिमाही में कंसो नेट प्रॉफिट1693 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,685.81 करोड़ रुपये था. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम घटकर 3,113.82 करोड़ रुपये पर आ गया. इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 3,477.93 करोड़ रुपये था. कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी करने के साथ NHPC और आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (APGENCO) के बीच ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:36 PM IST