Midcap Stocks: फर्टिलाइज़र और केमिकल शेयरों में होगी कमाई, इन 6 मिडकैप स्टॉक्स में लगाएं दांव
Midcap Stocks: एक्सपर्ट्स की सलाह है कि माहौल को देखकर कैश मार्केट में सेलेक्टिव बने रहकर अच्छे पैसे बना सकते हैं. फर्टिलाइज़र और केमिकल सेक्टर में अच्छे पैसे बन सकते हैं.
Midcap Stocks to Invest in: दिवाली पर बाजार का माहौल अच्छा बन गया है. मुहुर्त ट्रेडिंग में कैश बाजार में अच्छी ट्रेडिंग हुई है. बिजनेस आउटलुक अच्छा दिख रहा है. मिडकैप इंडेक्स इस तेजी के बीच आपके दांव के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. मिडकैप इंडेक्स आज तेजी में है. हम एक्सपर्ट्स से बात करके आपके लिए ले आए हैं ऐसे छह मिडकैप शेयर, जहां आप शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म गेन के लिए निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि माहौल को देखकर कैश मार्केट में सेलेक्टिव बने रहकर अच्छे पैसे बना सकते हैं. फर्टिलाइज़र और केमिकल सेक्टर में अच्छे पैसे बन सकते हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एनालिस्ट श्रीकांत चौहान ने ये 3 Midcap Stocks सुझाए हैं.
Short Term- Prism Johnson
शॉर्ट टर्म के लिए प्रिज्म जॉनसन को चुना है. यह स्टॉक अपने एक रेंज के अंदर ट्रेडिंग कर रहा है. 120-115 के करीब आता है फिर 140-145 के बीच इसमें अच्छी खासी प्रॉफिट टेकिंग बनती है. 145 के ऊपर जाता है तो और अच्छी तेजी बनेगी. इसका करंट लेवल 125-126 के आसपास है. 1-3 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 140 से 145 रहेगा और स्टॉपलॉस 117 रहेगा.
Positional Term- Maharashtra Seamless
मैन्युफैक्चरिंग बाजार का वेटेज बढ़ रहा है, ऐसे में यह स्टॉक अच्छा अपसाइड दिखा सकता है. अभी करंट शेयर प्राइस 822-824 रुपये के रेंज मे है. 3-6 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 1100 से 1125 रखा है. स्टॉपलॉस 700 रुपये रहेगा.
Long Term- Deepak Fertilisers
लॉन्ग टर्म के लिए दीपक फर्टिलाइजर्स को चुना है. इसका करंट प्राइस 1,036-1,038 रुपये के आसपास है. वीकली-मंथली बेसिस पर इस स्टॉक ने कई स्विंग हाई को क्रॉस किया है. टारगेट प्राइस 1400-1450 रुपये तक रखा है. इसका स्टॉपलॉस 850 रुपये के आसपास का रहेगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने इन 3 Midcap Stocks में ट्रेडिंग की दी सलाह
Short Term- Star Paper
पेपर स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश हैं. स्टार पेपर शॉर्ट टर्म के लिए पिक रहेगा. डेट फ्री कंपनी है और अच्छे तिमाही नतीजे दे रही है. अभी इसका करंट लेवल 209 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 230 रुपये पर है और स्टॉपलॉस 195 का रहेगा.
Positional Term- Allsec Technologies
ऑलसेक टेक कंपनी बढ़िया ग्रोथ दिखा रही है. एचआरएम और सीएलएम सॉल्यूशन देती है. अभी इसका करंट लेवल 512 के आसपास है. टारगेट प्राइस 540 रुपये पर रहेगा और स्टॉपलॉस 470 रुपये पर रहेगा.
Long Term- Aegis Logistics
लॉन्ग टर्म के लिए एजिस लॉजिस्टिक्स को चुना है. इसका करंट लेवल 294 रुपये के आसपास है. ये पिछले रेकमेंडेशन के टारगेट के भी ऊपर गया है. पहले एजिस केमिकल्स के नाम से जाना जाता था. पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्ट्स के स्टोरेज और लॉजिस्टिक देखती है. आने वाले 6-9 महीने के लिए टारगेट प्राइस 350 रुपये रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)