घरेलू शेयर बाजार की तेजी के बीच मिडकैप कंपनियां अच्छे प्रॉफिट का पोटेंशियल दिखा रही हैं. कंपनियों के परफॉर्मेंस और आउटलुक को देखते हुए आप अपने निवेश के लिए मिडकैप स्टॉक इंडेक्स को चुन सकते हैं. हम यहां अपने दो एक्सपर्ट्स से बात करके आपके लिए ऐसे छह मिडकैप शेयर लेकर आए हैं, जो शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में आपको मुनाफा दिला सकते हैं. एक्सपर्ट्स सेक्टर के आउटलुक और कंपनी के फंडामेंटल्स को देखकर आपको शेयर सुझाएंगे और बताएंगे कि आप किस टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस पर इनमें होल्ड करके रख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने इन 3 मिडकैप शेयर सुझाए हैं- 

Short Term- Healthcare Global

शॉर्ट टर्म के लिए हेल्थकेयर ग्लोबल है. हेल्थकेयर हॉस्पिटल्स सेटअप और ऑपरेटिंग में काम करती है. कोविड के बाद इस सेक्टर में ओवरऑल ग्रोथ देखने को मिलेगा. कंपनी के चार्ट पैटर्न भी अच्छा पोटेंशियल दिखा रहे हैं, आगे अच्छा अपसाइड दे सकती है. कंपनी का शेयर प्राइस 297 पर है, 1-3 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 340 का है.

Positional Term- Triveni Turbine

पोजीशनल के लिए त्रिवेणी टर्बाइन है. टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के क्षेत्र में लीडिंग कंपनी है. फाइनेंशियल रेशियो में ग्रोथ देखने को मिल रहा है. चार्ट पैटर्न भी बेहतर है. 3-6 महीने के ड्यूरेशन के लिए इसका टारगेट प्राइस 310 रहेगा. अभी यह 276 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

Long Term- CAMS

CAMS देश की शीर्ष म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी है. एकाउंट एग्रीगेटर के इनीशियल स्टेज के बिजनेस में कैम्स भी यूपीआई के क्षेत्र जैसा बूम देख सकती है. अभी इसका शेयर 2,627 के आसपास है. 9-12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये पर रखा है.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए टेक्निकल एनालिस्ट सिमी भौमिक दे रही हैं इन तीन शेयरों में निवेश की सलाह-

Short Term- Data Patterns

डेटा पैटर्न चार्ट पर बढ़िया पैटर्न बना रहा है. शेयर ने 29 अगस्त को ऐसा हाई देखने को मिला था, जिसमें काफी वॉल्यूम देखने को मिला था. 29 अगस्त के बाद सोमवार के सेशन में वो हाई बना था. आज का वॉल्यूम भी कल के आसपास ही दिख रहा है. आज जो बाइंग दिख रही है, वो सस्टेन कर सकती है. इसका शेयर प्राइस अभी 1,367 के आसपास है. 1355 के स्टॉपलॉस पर इसे 1-3 महीने के लिए 1450 से 1480 के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं.

Positional Term- Godfrey Phillips India

गॉडफ्रे फिलिप्स पहले से मोमेंटम में है और मोमेंटम अभी मेंटेन कर सकता है. इसका शेयर अभी 1432 के आसपास ट्रेड कर रहा है.  सिमी भौमिक ने 3-6 महीने के लिए इसका दो टारगेट प्राइस रखा है- 1550 से 1600 तक. स्टॉपलॉस 1,350 पर रखा है.

Long Term- Raymond

रेमंड को करंट लेवल से उठाकर लॉन्ग टर्म में रखना चाहिए. लगातार तीन सेशन में बड़ा करेक्शन दिखा है, अब इसमें तेजी दिखना चाहिए. अभी इसका शेयर प्राइस 1158 पर है.  अगले 9-12 महीने के लिए दो टारगेट प्राइस है- 1400 और 1550. स्टॉपलॉस 1,050 पर रहेगा.