तेजी के बाजार में कमाई के लिए 2 शानदार Midcap Stocks, जानें शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट
Midcap Stocks to BUY: बाजार में फिर से तेजी है. मिडकैप्स में 1000 अंकों से अधिक उछाल है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए दो दमदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 400 अंकों की तेजी के साथ 24800 के पार कारोबार कर रहा है. मिडकैप में भी करीब 1000 अंकों की तेजी देखी जा रही है. इस तेजी के बाजार में JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने 2 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Welspun Living Share Price Target Prestige Estates
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए टेक्सटाइल स्टॉक Welspun Living को चुना है. यह शेयर ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 180-182 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 186 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 170 रुपए की रेंज में इस स्टॉक में बड़ा ब्रेकआउट हुआ है और वॉल्यूम अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. यह स्टॉक इस समय शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग ऐवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. 160 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 205 रुपए का पहला और 225 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.
Prestige Estates Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Prestige Estates को चुना है जो 1830 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इसका 52 वीक हाई 2075 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले कुछ हफ्तों से स्टॉक में कंसोलिडेशन था और अब अब इसमें स्ट्रेंथ दिख रहा है. टेक्निक चार्ट तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. 1750 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2000 रुपए का पहला और 2075 रुपए का दूसरा टारगेट होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)