पोर्टफोलियो में चमक लाएंगे ये 6 दमदार नवरत्न मिडकैप शेयर, एक्सपर्ट्स ने कहा- खरीद लो, मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ये रहे नाम
Midcap Stocks to buy: इस बाजार में मुनाफे का स्टॉक चुनना है तो आज की SPL Midcap Stocks की लिस्ट आ गई है, जहां आप शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में कमाई के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं
Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर कुछ दमदार कंपनियां हैं जो मुनाफा दिलाने का दमखम रखती हैं. सीज़न के हिसाब से कई कंपनियों में अच्छा मूव दिख रहा है, जिसकी वजह से ये Midcap Share एक्सपर्ट्स की नजर में बने हुए हैं. इस बाजार में मुनाफे का स्टॉक चुनना है तो आज की SPL Midcap Stocks की लिस्ट आ गई है, जहां आप शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में कमाई के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. आज इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने RVNL, Blue Star, EIH, TD Power, LT Foods और Sonata Soft शेयर चुने हैं. आप नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए इंडिपेंडेंट मार्केट एनालिस्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks पिक
1. Short Term- RVNL
रेल विकास निगम लिमिटेड नवरत्न कंपनी है. रेलवे के लिए नए प्रॉजेक्ट लागू करती है. सरकार का फोकस रेलवे इंफ्रा पर है. कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक 55,000 करोड़ का है. ऑर्डर फ्लो लगातार बना हुआ है. स्टॉक 66 रुपये के आसपास है. टारगेट प्राइस 75 का रहेगा.
2. Positional Term- Blue Star
लीडिंग एसी और कॉमर्शियल रेफ्रिजरेशन कंपनी है. पिछले तीन सालों में एसी का बड़ा प्रीमियम ब्रांड जारी किया था. मेट्रो और रेलवे से बड़े ऑर्डर मिले हैं. 9 महीनों से कंपनी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है. अगले महीनों में गर्मी बढ़ने से डिमांड बढ़ेगी. स्टॉक अभी 1441 के आसपास है. टारगेट प्राइस 1800 का रहेगा.
3. Long Term- EIH
लॉन्ग टर्म के लिए ओबेरॉय ग्रुप के लिए EIH लिमिटेड को चुना है. लग्ज़री होटल और ट्रैवल ब्रांड है. ऑक्यूपेंसी पीक लेवल पर है. एवरेज रूम रेट लाइफटाइम हाई पर हैं. अगले तीन-चार साल हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए अच्छे हो सकते हैं. टेकओवर एक्शन भी आ सकता है. स्टॉक 160 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसे 227 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने चुने ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- TD Power
शॉर्ट टर्म के लिए टीडी पावर सिस्टम्स को चुना है. एसी जेनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर्स का लीडिंग मैन्युफैक्चरिंग का है. अभी 14000 मिलियन का ऑर्डर बुक है, जिसमें रेलवे का लगभग 67% का ऑर्डर है. चार्ट भी बेहतरीन है. राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. स्टॉक अभी 149 के आसपास चल रहा है. 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इसे 170/175 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
2. Positional Term- LT Foods
एलटी फूड्स या दावत राइस प्रोड्यूसर कंपनी है. स्ट्रॉन्ग बिजनेस है. डीसेंट करेक्शन के बाद इंपॉर्टेंट सपोर्ट लेवल्स के आसपास है. 200 दिनों के मूविंग एवरेज के आसपास सपोर्ट को टेस्ट करता नजर आ रहा है. आने वाले हफ्तों या महीनों में अच्छी तेजी आ सकती है. मौसम को लेकर चिंताएं हैं, ऐसे कारोबार वाली कंपनियों के स्टॉक फोकस में रह सकते हैं. स्टॉक अभी 101 रुपये के आसपास चल रहा है. इसे 120/125 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 94 रुपये पर रखना है.
3. Long Term- Sonata Soft
मिडकैप आईटी स्टॉक है. स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल्स हैं कंपनी के. टेक्निकल चार्ट पर शानदार ब्रेकआउट आता नजर आ रहा है. वीकली चार्ट पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट बन रहा है. स्टॉक 780 रुपये के आसपास चल रहा है. 760-750 का डिप मिले तो और खरीदना है. टारगेट 1000 रुपये रहेगा. क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस 720 पर रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें