शेयर बाजार में तेजी के चलते चुनिंदा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी में लंबी अवधि, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए कहां निवेश करना चाहिए? इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 3 जबरदस्त मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं, जो बढ़िया रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता ने खरीदारी के लिए मिडकैप सेक्टर से BirlaSoft Tech, Mrs Bectors Food और Poonawalla Fincorp पर खरीदारी की राय है. 

जबरदस्त तेजी को तैयार ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष चतुरमोहता ने लॉन्ग टर्म के लिए Poonawalla Fincorp के शेयर पर भरोसा जताया है. शेयर फिलहाल 335 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 62 फीसदी है. साथ ही FII-DII की हिस्सेदारी करीब 13 फीसदी के आसपास है. यानी कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी प्रोमोटर्स और FII-DII के पास है. उन्होंने कहा कि पूनावाला फिनकॉर्प ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. 

लॉन्ग टर्म में होगा मुनाफा

कंपनी के रिटर्न ऑन एसेट्स करीब 5 फीसदी के पास रहे. FY23 का AUM ग्रोथ करीब 37 फीसदी का रहा. अच्छी बात यह रही कि NPA में भी गिरावट देखने को मिली. अर्निंग ग्रोथ का गाइडेंस करीब 30-35 फीसदी का है. आशीष चतुरमोहता ने कहा कि कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग बहुत कम है, जिसके चलते फिनटेक में रिरेटिंग कैंडिडेट बन रहा है. उन्होंने शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 400 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 310 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.

पोजीशनल पिक बना ये स्टॉक

आशीष चतुरमोहता ने पोजीशनल पिक के तौर पर Mrs Bectors Food के शेयर को चुना है. कंपनी का मार्केट कैप 3500 करोड़ रुपए की है. कुल बिजनेस में करीब 60 फीसदी सेल्स बिस्किट सेगमेंट की है. उन्होंने कहा कि QSR सेक्टर में अगले 3-4 सालों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इस सेक्टर के बड़े प्लेयर mcdonald और बर्गर किंग को 100 फीसदी बन सप्लाई करती है ये कंपनी.

EBITDA मार्जिन बढ़ने का मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि Mrs Bectors Food की तेजी आगे भी जारी रहने वाले है. कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़ा है. क्योंकि कच्चे माल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. साथ ही साथ न्यू कैपासिटी भी आ रही है. कंपनी मुंबई, पुणे और हैदराबाद में भी फोकस रही है, जिसका फायदा मिलेगा. शेयर ने 610 रुपए के आसपास मजबूत बेस बनाया है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय के साथ 750 रुपए का टारगेट है. 

शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई 

शॉर्ट टर्म के लिए BirlaSoft Tech के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर में बीते एक हफ्ते में जोरदार वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी है. पिछली 4 तिमाहियों में अडरपरफॉर्म करने के बाद मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला. इसकी वजह लाइफसाइंस बिजनेस का कुल रेवेन्यू में वेट घटा है. जबकि BFSI सेगमेंट ने लीड किया है. उन्होंने कहा कि शेयर में अच्छे करेक्शन के बाद अच्छी रैली के संकेत नजर आ रहे हैं. शेयर में 310 रुपए का मजबूत बेस बना हुआ है. शॉर्ट टर्म में 370 रुपए का टारगेट देखने को मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें