Midcap Stocks: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इसमें मिडकैप स्टॉक्स आउटपरफॉर्म कर रहे हैं. बाजार की तेजी में बाजार के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से 6 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए हैं. शेयर पर निवेश रणनीति में टारगेट के साथ-साथ स्टॉप लॉस भी दिया है.

डेट फ्री PSU शेयर देगा तगड़ा रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए डिफेंस सेक्टर से भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.  यह कंपनी गाइडेड मिसाइल, टॉरपिडो समेत कई सारे डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. BDL का ऑर्डरबुक भी जबरदस्त है. साथ ही साथ कंपनी एक्सपोर्ट भी करती है. 

सरकार का भी फोकस पर मेड इन इंडिया के चलते इस सेक्टर पर बढ़ा है. शेयर के फंडामेंटल काफी जबरदस्त हैं. जीरो डेट कंपनी है. इस लिहाज शेयर पर लंबी अवधि के लिए दांव लगाया जा सकता है. शेयर पर 9 से 12 महीने के लिए 1300 रुपए का टारगेट है. 

लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त स्टॉक

SVP रिसर्च के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) को चुना है. उन्होंने कहा कि मंथली और यीरली चार्ट के लिहाज से शेयर में तेजी की उम्मीद है. शेयर का भाव आगे 630 से 650 रुपए तक छू सकता है. शेयर पर 470 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी गिरावट पर शेयर में खरीदारी करनी चाहिए. 

रूट मोबाइल का शेयर पसंद

विकास सेठी ने पोजीशनल पिक के तौर पर रूट मोबाइल (Route Mobile) के शेयर को चुना है. कंपनी OTT प्लेयर्स और मोबाइल ऑपरेटर्स को क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड कराती है. दुनियाभर के 20 देशों में कंपनी की मौजूदगी है. साथ ही कंपनी मोबाइल फ्रॉड को रोकने को लेकर प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का ग्रोथ पोटेंशियल भी काफी अच्छी है. कंपनी ने दिग्गज निवेशकों का निवेश भी है. इस लिहाज से शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 1400 रुपए का टारगेट है. साथ ही 1300 रुपए का स्टॉप लॉस है.

पोजीशनल पिक के लिए इंफ्रा स्टॉक

राजेश पालविया ने पोजीशनल पिक के तौर पर Capacite Infra के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर में अच्छा रिकवरिंग का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शेयर में मौजूदा लेवल पर खरीदारी की राय है. पोजीशनल बेसिस पर शेयर का भाव 215 रुपए से 225 रुपए तक जा सकता है. शेयर पर 140 रुपए का स्टॉप लॉस रखना चाहिए.

शॉर्ट टर्म के लिए जबरदस्त पिक

मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए जेन टेक (ZEN TECH) के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी ड्रोन बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. शेयर में तेजी की पूरी उम्मीद है. उन्होंने शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 320 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही 290 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.

Kirloskar Brothers का शेयर देगा मुनाफा

राजेश पालविया ने Kirloskar Brothers के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर में वीकली चार्ट पर जिस तरह का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है उससे लगता है शेयर शॉर्ट टर्म में मोमेंटम जारी रखेगा. शेयर पर 615-630 रुपए का अपसाइड देखने को मिल सकता है. शेयर पर स्टॉप लॉस 530 रुपए का होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें