Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में गिरावट जारी है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे कारोबारी सत्र में लाल निशान में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट नहीं मिल रहा है और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार के सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया है. इस गिरावट के माहौल में निवेशकों को अपनी लिए मजबूत फंडामेंटल और स्ट्रॉन्ग बिजनेस आउटलुक वाले स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह है. शेयरखान के जय ठक्कर ने निवेशकों के लिए 3 दमदार Midcap Stocks को चुना है. आइए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने गुजरात अंबुज एक्सपोर्ट को चुना है. इस शेयर में छह फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 315 रुपए  ( Gujarat Ambuja Exports Share Price) के स्तर पर है. इस तेजी में 326 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. इस स्टॉक ने मजबूत ब्रेकआउट दिया है. पुराने निवेशक भी बने रह सकते हैं. लॉन्ग टर्म का टारगेट 460 रुपए का दिया गया है और 280 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. टारगेट प्राइस गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले 55% ज्यादा है.

Nazara Technologies Share Price Target

मीडियम टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने नजारा टेक्नोलॉजी को चुना है. डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 875 रुपए (Nazara Technologies Share Price) के स्तर पर है. इस शेयर ने 790 रुपए के ऊपर वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है. आने वाले कुछ महीनों में 1100 का स्तर दिखा सकता है. गिरावट में 740 का स्तर मजबू सपोर्ट की तरह काम करेगा. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 27 फीसदी से ज्यादा है.

V-Guard Industries Share price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने V-Guard Industries को चुना है. आधे फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 302 रुपए पर है. इसके लिए एक्सपर्ट का टारगेट 375 रुपए और 275 रुपए  का स्टॉपलॉस होगा. टारगेट प्राइस करीब 25% ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)