शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. मिडकैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. लेकिन इस कमजोर बाजार में भी एक्सपर्ट्स जानते हैं कि आपकी कमाई कहां होगी और किन शेयरों में बढ़िया रिटर्न देने की कूवत है. मिडकैप स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में अच्छा रिटर्न जोड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है मजबूत स्टॉक्स में खरीदारी करना. ये स्टॉक्स हैं कौन से, ये बता रहे हैं सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए विकास सेठी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक चुने हैं. इन शेयरों में Share India Securities, D Link (India) और Anant Raj शामिल हैं. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Short Term- Share India Securities

ब्रोकिंग के कारोबार में दिग्गज कंपनी है. एल्गो ट्रेडिंग में रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच अच्छी पकड़ है. इंश्योरेंस में भी अच्छा बिजनेस है. 9 मई को कंपनी अपने नतीजे पेश करेगी. ब्रोकरेज और फाइेंशियल सर्विसेज़ की कंपनियों के नतीजे अच्छे रहे हैं इस तिमाही में. इसके नतीजे भी अच्छे आने की उम्मीद है. कंपनी बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर भी फैसला ले सकती है. शॉर्ट टर्म के लिए इसमें खरीदारी की सलाह है. 1 से 3 महीने के लिए 1800 के टारगेट के लिए इसे खरीदा जा सकता है. स्टॉपलॉस 1690 रुपये रखना है.

Positional Term- D Link (India)

पोजीशनल टर्म के लिए 308-309 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है स्टॉक. ताइवानी पैरेंट की MNC कंपनी है. ताइवान की डी लिंक की इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी है. इस कंपनी के पास नेटवर्किंग प्रॉडक्ट्स जैसे राउटर्स, नेटवर्क सिक्योरिटी प्रॉडक्ट्स बाजार में 30 से 40 पर्सेंट मार्केट शेयर है. सस्ता स्टॉक है. इसमें 3 से 6 महीने के लिए 340 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है. 290 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है.

Long Term- Anant Raj 

लॉन्ग टर्म के लिए रियल एस्टेट स्टॉक है अनंत राज इंडस्ट्रीज़. रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट पर काम करती है. गुरुग्राम और NCR में ज्यादा एक्टिव है. काफी जमीन है. हॉस्पिटैलिटी में भी हैं. इसके पास प्राइम प्रोजेक्ट्स है. हाल ही में मॉरिशस में डेटा सेंटर शुरू हुआ है. आगे और एग्रेसिव बिजनेस प्लान है. इस तिमाही के दमदार नतीजे रहे हैं. दिसंबर, 2024 तक डेट फ्री हो जाएगी. करंट प्राइस 360 के आसपास है. 9-12 महीने के लिए 450 रुपये के टारगेट के साथ निवेश करना है.