एक्सपर्ट का ये मिडकैप Auto Stock देगा तगड़ा रिटर्न! छुएगा ₹714 का लेवल
Midcap Stocks to Buy: सपाट बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कमाई के लिए दो बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवेशकों को 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Midcap Stocks to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (23 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली दिखी. कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए. सपाट बाजार में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने कमाई के लिए दो बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवेशकों को 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Positional Term- CIE Automotive
पोजीशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स सेक्टर की CIE Automotive में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये स्पेस का CIE Automotive ग्रुप का हिस्सा है. पहले यह महिंद्रा का था. यह एक ऑटो एंसिलरिज है जो फोर्जिंग, स्टैंपिंग, कास्टिंग्स, लाइट व्हीकल्स के लिए कम्पोजिट्स, टू और थ्री व्हीलर्स, मीडियम और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनाती है. कंपनी के भारत और यूरोप में बिजनेस है. करीब 60 फीसदी रेवेन्यू भारत से आता है और बाकी यूरोप से. करीब 55 फीसदी नए ऑर्डर्स यूरोप से आ रहे हैं. कंपनी के पास मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Railway PSU Stock में तूफानी तेजी, यूपी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में 200% रिटर्न
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
एक्सपर्ट ने CIE Automotive का टारगेट प्राइस 714 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अगस्त को शेयर 0.73 फीसदी गिरकर 567.50 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 25 फीसदी का उछाल आ सकता है.
Short Term- TIME TECHNOPLAST
अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म पिक में TIME TECHNOPLAST को पिक किया है. पॉलिमर गुड्स की बड़ी कंपनी है. अमेरिका, साउथ ईस्ट एशिया, नॉर्थ अफ्रीका और यूएई में कंपनी का ऑपरेशन है. कंपनी के 50 जगहों में 40 प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. कंपनी ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स, लाइफ स्टाइल और मेटेरियल हैंडलिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी का फोकस 18% CAGR और डेट कम करने पर है. अगले 2 से 3 वर्षों में कंपनी डेट फ्री हो जाएगी.
एक्सपर्ट ने TIME TECHNOPLAST का टारगेट प्राइस 432 रुपये प्रति शेयर दिया है. शुक्रवार (23 अगस्त) को शेयर 2.69 फीसदी बढ़कर 398.95 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 8 फीसदी की तेजी आ सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:24 PM IST