गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं दांव
Midcap Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स (Midcap Stocks) पिक किए हैं. इनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है.
Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में उठापटक का जारी है. मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बाजार में कमजोरी के बीच दो-तीन सेक्टर्स लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते दिखेंगे. कैपिटल मार्केट अच्छा लग रहा है. साथ में, ई-कॉमर्स कंपनी फोकस में है. बाजार में गिरावट पर खरीदारी का मौका बना है. मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स (Midcap Stocks) पिक किए हैं. इनमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है.
Paytm Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट चंदन तापड़िया ने Paytm को लॉन्ग-टर्म पिक बनाया है. एक्सपर्ट का कहना है कि पेटीएम में लगातार 25 हफ्ते से मोमेंटम बन रहा है. अब वीकली चार्ट पर जो मूव बन रहा है, उससे स्टॉक में 10 से 15 फीसदी की रैली आ सकती है. स्टॉप लॉस 810 रुपये रखना है. टारगेट प्राइस 806-900 रुपये प्रति शेयर दिया है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stocks पर बड़ी खबर, कंपनी के CEO ने दिया इस्तीफा, 2 साल में 664% दिया रिटर्न
Positional Term- BSE Ltd
एक्सपर्ट ने कैपिटल मार्केट से बीएसई लिमिटेड में खरीदारी की राय दी है. कैपिटल मार्केट में खरीदारी देखने को मिली है. बाजार में करेक्शन के बाद भी इस सेक्टर को कुछ असर नहीं हुआ है. कैपिटल मार्केट में चार चीजें हैं- एक्सचेंज, डिपॉजिटरी, ब्रोकिंग और AMC सब पर पॉजिटिव नजरिया है. स्टॉप लॉस 4,700 रुपये का रखना है. टारगेट प्राइस 5400 रुपये प्रति शेयर है. करंट प्राइस से 15 फीसदी तक उछाल आ सकता है. 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीद की सलाह है.
Short Term- CDSL
शॉर्ट-टर्म पिक्स में एक्सपर्ट ने सीडीएसएल (CDSL) पर खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक में 5 से 10 फीसदी का रन अप बनता नजर आ रहा है. स्टॉप लॉस 1585 रुपये रखना है. टारगेट प्राइस 1780 रुपये प्रति शेयर दिया है.
ये भी पढ़ें- मटर की खेती से तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका, आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)