Best Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही, लेकिन मिडकैप इंडैक्स आज तेजी के साथ बंद हुआ. आज NIFTY Midcap 100 इंडेक्स ने 37300 के ऊपर क्लोजिंग दिया. विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला आज भी जारी रहा. FII ने 317 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. हालांकि, DII ने 1729 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इस उथल-पुथल वाले बाजार में आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सिद्धार्थ सेडानी ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.

Sona BLW Precision share price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन को चुना है. यह शेयर विकली एक्सपायरी के दिन 1.6 फीसदी उछाल के साथ 563 रुपए (Sona BLW Precision share) पर बंद हुआ. इसके लिए अगले 9-12 महीने का लॉन्ग टर्म टारगेट 680 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 20 फीसदी से ज्यादा है. यह एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है. 52 वीक का हाई 607 रुपए और लो 398 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में साढ़े 9 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी का उछाल आया है.

KPIT Tech share price

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने केपीआईटी टेक्नोलॉजी को चुना है. यह शेयर आज 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1081 रुपए (KPIT Tech Share) के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपनी को कैटर करती है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1220 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 13 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने जून तिमाही में अच्छा रिजल्ट जारी किया है. प्रॉफिट, मार्जिन में सुधार आया है. कंपनी ने लार्ज डील को ब्रेक किया है. मैनेजमेंट का मानना है कि  CC आधार पर FY2024 में बहुत अच्छा ग्रोथ रहेगा. इस स्टॉक में एक महीने में आधे फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी और इस साल अब तक 53 फीसदी का उछाल आया है.

Spandana Sphoorty share price

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने स्पंदना स्फूर्ति को चुना है. इस NBFC का शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 814 रुपए (Spandana Sphoorty share) पर बंद हुआ. अगले 1-3 महीने के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 847 रुपए का रखा गया है. जून तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. NII में अच्छी तेजी रही. AUM में 60 फीसदी की तेजी रही. लोन ग्रोथ भी अच्छा रहा है. एक महीने में इस शेयर में करीब 17 फीसदी और तीन महीने में 23 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इस शेयर में करीब 40 फीसदी की मजबूती आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें