Midcap Stocks: तेजी के बाजार में मिडकैप इंडेक्स भी बढ़त पर चल रहा है. निफ्टी मिडकैप पर कई कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, जो एक्सपर्ट्स की निगाह में हैं. आप शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मिडकैप स्टॉक्स चुन सकते हैं. हम यहां दो स्टॉक एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं तो इन स्ट्रेटजी के लिए एक-एक स्टॉक चुनेंगे. इसके लिए आपको शेयर के प्रदर्शन और कंपनी के फंडामेंटल्स के साथ इन 6 शेयरों में निवेश की सलाह मिलेगी. तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स कौन से छह मिडकैप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल चुन रहे हैं ये 3 Midcap Stocks-

Short Term- Mahindra Holidays

शॉर्ट टर्म के लिए महिंद्रा हॉलीडेज़ एंड रिसॉर्ट रहेगा. इसका शेयर प्राइस अभी 283 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 5-7 दिनों के अंदर इस काउंटर में 305 तक का अपसाइड मूव देखा जा सकता है.  वीकली और डेली सारे चार्ट पर एक ट्राएंगुलर पैटर्न बना है. 284 के पास यह अग्रेसिव हो सकता है. 1-3 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 305 रुपये पर रखा है, स्टॉपलॉस 272 पर रहेगा.

Positional Term- Castrol India

पोजीशनल के लिए कैस्ट्रॉल इंडिया रहेगा. इसका शेयर प्राइस अभी 126-128 के रेंज में है. इसमें अच्छा अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 155 पर रखकर खरीद सकते हैं.   स्टॉपलॉस 110 पर रखा है. 

Long Term- Welspun Corp

लॉन्ग टर्म के लिए वेलस्पन कॉर्प को चुना है. इस शेयर में काफी करेक्शन हो चुका है. इसका शेयर प्राइस अभी 224 रुपये के आसपास चल रहा है. 4-5 महीने के लिए इसे 280-290 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. स्टॉपलॉस 200 रुपये पर रह सकता है.

2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks-

Short Term- CAMS

शॉर्ट टर्म के लिए कैम्स चुन रहे हैं. कैम्स ज़ी बिजनेस के रडार पर भी रहा है. एक्सपर्ट्स ने भी पिछले वक्त में इसे चुना है. SIP इंडस्ट्री में बढ़िया खरीदारी के वक्त इस शेयर को चुन सकते हैं. इसका शेयर प्राइस अभी 2585 के आसपास है. 1-3 महीने के लिए इसका टारगेट 2800 रुपये पर रखा है.

Positional Term- Max Healthcare

पोजीशनल के लिए हॉस्पिटल इंडस्ट्री की मैक्स हेल्थकेयर है. इंडस्ट्री ग्रो कर रही है. जिसके साथ कंपनी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसका शेयर प्राइस अभी 433 रुपये के आसापास है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 504 रुपये पर रखा है.

Long Term- Tarsons Products

लॉन्ग टर्म के लिए सिद्धार्थ सेडानी ने टार्सन्स को चुना है. यह कंपनी लैब के प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स की लीडिंग मैन्युफैक्चर है. मार्केट का 25 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. जून में 700 का टारगेट दिया था, लेकिन यह 850 तक का लेवल छू चुकी है. अभी शेयर थोड़ा नीचे आया है, 803 के आसपास है. 9-12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 974 रुपये पर रखा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)