Midcap Stocks: एक्सपर्ट्स ने Paytm, Poonawalla Fincorp समेत इन 6 स्टॉक्स को चुना; जानें टारगेट्स
Midcap Stocks: शेयर बाजार में कमाई के लिहाज से मिडकैप अच्छे स्टॉक्स माने जाते हैं. हालांकि, इन स्टॉक्स में रिस्क रिवॉर्ड भी ज्यादा रहता है. आज एक्सपर्ट् ने पेटीएम, पूनावाला फिनकॉर्प समेत कुल 6 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. जानें टारगेट प्राइस क्या है.
Midcap Stocks: तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में हरियाली दिख रही है. सेंसेक्स 70 अंकों की मजबूती के साथ 59645 के स्तर पर और निफ्टी 17625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप स्टॉक्स में आज एक्सपर्ट्स- मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा और SMIFS के शरद अवस्थी ने पेटीएम, पूनावाला फिनकॉर्प, JBM Auto और GR Infra समेत कुल छह स्टॉक्स को निवेश के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि किस स्टॉक के लिए क्या टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और निवेश की अवधि दी गई है.
शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
1>> एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Barbeque Nation में खरीद की सलाह दी है. अगले 9-12 महीने के लिए 750 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है.
2>>एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए GR Infra को चुना है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1500 रुपए का दिया गया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
3>> शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने Krsnaa Diagnostics को चुना है. इसके लिए टारगटे 700 रुपए का दिया गया है.
📈#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 20, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMIFS के शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Krsnaa Diagnostics
Positional Term- GR Infra
Long Term- Barbeque Nation@AnilSinghvi_ @sharad_avasthi #StockToBuy
LIVE- https://t.co/arnhd7R6y3 pic.twitter.com/kJ6s9UaEWg
शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
1>> एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए JBM Auto को चुना है. इसके लिए टारगेट प्राइस अगले 9-12 महीने का 850 रुपए है. 770 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
2>>पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Paytm को चुना है. अगले 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 700 रुपए का दिया गया है, जबकि 650 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
📈#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 20, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Poonawalla Fincorp
Positional Term- Paytm
Long Term- JBM Auto@AnilSinghvi_ @shivangisarda @MotilalOswalLtd #StockToBuy
LIVE- https://t.co/arnhd7R6y3 pic.twitter.com/UREKZSlX1A
3>> शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp को चुना है. इसके लिए 325 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 309 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:42 PM IST