Midcap Stocks: मिनीरत्न PSU स्टॉक में बनेगा पैसा! अच्छी कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने चुने 6 मजबूत मिडकैप शेयर
Midcap Stocks: स्टॉक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बाजार के सेटअप में सेलेक्टिव स्टॉक तेजी दिखाएंगे. ऐसे में आज SPL Midcap Stocks में ऐसे स्टॉक चुने हैं जो स्टेबिलिटी दिखा रहे हैं.
Midcap Stocks: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयरों में दांव लगाना है तो मिडकैप स्टॉक आपके लिए अच्छा दांव हो सकते हैं. मीडियम कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियां आपके पोर्टफोलियो के लिए अच्छा बेट हो सकती है. स्टॉक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बाजार के सेटअप में सेलेक्टिव स्टॉक तेजी दिखाएंगे. ऐसे में आज ऐसे स्टॉक चुने हैं जो स्टेबिलिटी दिखा रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स पर मजबूती होल्ड कर रहे किन मिडैकप स्टॉक्स में आपको दांव लगाना है, इसके लिए SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही छह शेयर चुने हैं. इसमें मिनीरत्न PSU कंपनी का स्टॉक भी शामिल है. MOFSL के चंदन तापड़िया और ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने आज जो शेयर चुने हैं, उनमें Bharat Dynamic, Zensar Tech, SJVN, Radico Khaitan, EIH और Voltamp Transformers को चुना है. नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस देख सकते हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के चंदन तापड़िया से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Bharat Dynamics
डिफेंस से जुड़े स्टॉक पर काफी पॉजिटिव हैं. कल बुलिश कैंडल बना था. आज ओपनिंग में पिछले दिन के एवरेज के ऊपर होल्ड कर रहा था. कंसॉलिडेट कर रहा है, अपमूव बनना चाहिए. 914 के लेवल पर स्टॉक है, इसे 955/960 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है. 890 का स्टॉपलॉस रहेगा.
2. Positional Term- Zensar Tech
ज़ेनसार टेक को चुना है. पिछले 14 दिनों से फॉलिंग चैनल बना रहा है. हाल ही में जो डिक्लाइन हुआ है, वो सपोर्ट लेता दिखेगा. पिछले सेशन में डोजी कैंडल बना था और आज हल्का सा पॉजिटिव प्राइस सेक्शन दिखा वो दिखा रहा है कि डिक्लाइन कंप्लीट हुआ है. 250 के सपोर्ट से खरीदारी की सलाह रहेगी. स्टॉक 271 के लेवल पर है. 285/290 का टारगेट प्राइस रहेगा. 264 के लेवल पर स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- Radico Khaitan
लॉन्ग टर्म के लिए रेडिको खैतान को चुना है. पिछले दो-तीन दिनों से इस स्टॉक में स्टेबिलिटी बनी हुई है. दो-तीन दिन गिरा था, लेकिन मार्केट में हल्की रिकवरी के बाद ही इसमें बुलिश कैंडल बना. वीकली चार्ट में भी डिक्लाइन खरीदे जा रहे हैं. स्टॉक अभी 1182 के लेवल पर चल रहा है. इसे 1250 के टारगेट प्राइस को लेकर चलना है. 1100 का स्टॉपलॉस रहेगा.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- SJVN
सतलज जलविद्युत निगम लिमिटेड कंपनी है. हाइड्रोपावर की बढ़िया कंपनी है. ऊपर के लेवल से स्टॉक काफी करेक्ट हो चुका है. मिनीरत्न कंपनी है. अभी 31 रुपये के लेवल पर काउंटर ट्रेड हो रहा है. 86 पर्सेंट सरकार के पास होल्डिंग है. इसे 35 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है, 29 रुपये का स्टॉपलॉस रहेगा.
2. Positional Term- EIH
होटल सेगमेंट का स्टॉक है. 10 हजार करोड़ का मार्केट कैप है. कोरोना के बाद इस सेगमेंट में उछाल आया है. पिछली तिमाही में कंपनी मुनाफे में आ गई थी. स्टॉक मजबूत बना हुआ है. स्टॉक 168 के आसपास चल रहा है. 160 के स्टॉपलॉस के साथ आपको 185/190 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
3. Long Term- Voltamp Transformers
इस स्टॉक ने पिछले टारगेट्स अचीव किए हैं. बड़ौदा की ये कंपनी अलग-अलग क्लास के लिए पावर एंड डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर बनाती है. फंडामेंटल्स और पेडिग्री बहुत अच्छी है. जर्मन कॉलेबरेशन भी है. कैपेक्स के लिहाज से सरकार भी प्रमोट कर रही है. 1000 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर बुक है. इंफ्लेशन प्रेशर कम है. डेढ़-सवा के आसपास डिविडेंड यील्ड है. स्टॉक 2767 के लेवल पर चल रहा है. 15 का PE मल्टीपल है. स्टॉक अभी 2786 के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 3050/3100 का रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें