₹300 तक जाएगा ये Railway Stock, खरीद लें, 1 साल में दिया 215% रिटर्न
Midcap Stock to Buy: यह रेलवे वैगन्स, कोच, डीएमयू, लोके सेल्स और पार्ट्स एंड इक्विपमेंट बनाती है. ये 80 साल से ज्यादा पुराना कंपनी है. ऑर्डर बुक साइज करीब 8000 करोड़ रुपये का है.
Midcap Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला कारोबारी हफ्ता काफी शानदार रहा. बाजार में यह लगातार दूसरा हफ्ता था, जब बाजार के मुख्य इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स उच्चतम स्तर पर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में इस दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स पहली बार 55 हजार के स्तर को पार किया. रिकॉर्ड हाई बाजार में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के एक बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं जो निवेशकों को आगे भी बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
Texmaco Rail Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म नजरिए से Texmaco Rail में खरीदारी की सलाह दी है. यह रेलवे वैगन्स, कोच, डीएमयू, लोके सेल्स और पार्ट्स एंड इक्विपमेंट बनाती है. ये 80 साल से ज्यादा पुराना कंपनी है. ऑर्डर बुक साइज करीब 8000 करोड़ रुपये का है. वैगन्स में इसका मार्केट शेयर 25 से 30 फीसदी तक है. कंपनी अपनी स्ट्रैटेजी शिफ्ट कर रही है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने के लिए खरीदें यह Defence PSU Stock, कराएगा तगड़ी कमाई; 2 साल में दिया 452% रिटर्न
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कंपनी कार्गो से पैंसेजर सेगमेंट में एंट्री कर रही है. यूरोप और यूएस मार्केट भी कंपनी के लिए खुल रहा है. एक्सपर्ट ने 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 300 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 जून को शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 211.90 के स्तर पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 41 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है.
Texmaco Rail Share Price Performance
रेलवे स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह बीते एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 215 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है. जबकि 6 महीने में शेयर 24 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक 22 फीसदी रिटर्न दिया है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 231.90 और लो 231.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,464.71 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Pump बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 3 साल में 345% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:17 PM IST