Midcap stocks to BUY: ग्लोबल मार्केट से बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा है. नतीजन घरेलू बाजार लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में दबाव में है. आज मिडकैप इंडेक्स पर भी दबाव देखा जा रहा है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में 800 अंकों से अधिक की गिरावट है और यह 40 हजार के नीचे आ गया है. इस गिरावट वाले बाजार में  ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं. 

SKF India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए SKF India को  चुना है. यह एक ऑटो एंशिलियरी कंपनी है.  4 अक्टूबर को यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 5200 रुपए (SKF India Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस स्टॉक ने 5534 रुपए के 52 वीक हाई से करेक्ट हुआ है. एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए 5970/6050 रुपए का टारगेट दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 16 फीसदी से ज्यादा है.

Fundamentals of SKF India

कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 35 फीसदी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. 3 सालों का प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 6 फीसदी है. कंपनी का प्रॉफिट मार्जन 17-18 फीसदी के करीब है. जून तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड प्रॉफिट दर्ज किया. ऑटो एंशिलियरी सेक्टर का आउटलुक भी मजबूत है जिसका फायदा कंपनी को होगा.

ITD Cementation Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  ITD Cementation को चुना  है. बुधवार को यह शेयर दो फीसदी की गिरावट के साथ 220 रुपए (ITD Cementation Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 250 रुपए है. वहां से यह करीब 8 फीसदी करेक्ट हुआ है. यह एक कंस्ट्रक्शन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. कंपनी एयरपोर्ट, हाईवे समेत बड़े-बड़े इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स करती है. फंडामेंटल्स की बात करें तो RoCE 18% है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. इस स्टॉक के लिए 250 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 13 फीसदी ज्यादा है.

Pricol Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  Pricol को चुना है. बुधवार को यह शेयर करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ 325 रुपए (Pricol Share Price Today) के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 346 रुपए का है. वहां से यह करीब 8 फीसदी करेक्ट हुआ है. शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट का टारगेट 345-350 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 8 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें