ऑल टाइम हाई पर यह Midcap Defence Stock, 1 महीने में 50% रिटर्न के बाद एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट
मिडकैप्स में जबरदस्त रैली है और यह 40 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट ने डिफेंस स्टॉक Garden Reach Shipbuilders को लॉन्ग टर्म के लिए चुना. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
मिडकैप की रैली लगातार 10वें दिन जारी रही. NIFTY Midcap 100 ने आज फिर से नया रिकॉर्ड बनाया और कारोबार के दौरान 40600 के पार पहुंचा. इस साल अब तक इस इंडेक्स में करीब 29 फीसदी की तेजी आई है. तेजी के इस माहौल में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए VIP Industries, पोजिशनल निवेशकों के लिए Paras Defence और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Garden Reach Shipbuilders को चुना है. आइए तीनों स्टॉक के लिए एक्सपर्ट का टारगेट जानते हैं.
Garden Reach Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए शिप बिल्डिंग कंपनी Garden Reach Shipbuilders को निवेशकों के लिए चुना है. यह शेयर 10.5 फीसदी उछाल के साथ 907 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 966 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. एक्सपर्ट ने 870-880 के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 820 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 960 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Garden Reach Shipbuilders Share Price History
Garden Reach Shipbuilders मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत काम करने वाली एक मिनिरत्न कंपनी है. गुरुवार को क्लोजिंग के आधार पर इस शेयर ने एक हफ्ते में 11 फीसदी, एक महीने में 51 फीसदी और तीन महीने में करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने में 110 फीसदी, 1 साल में 160 फीसदी और तीन साल में 367 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Paras Defence Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence को चुना है. यह शेयर 4 फीसदी उछाल के साथ 797 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 842 रुपए और लो 445 रुपए है. एक्सपर्ट ने 870 रुपए का टारगेट और 760 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. गुरुवार क्लोजिंग के आधार पर इस शेयर में एक हफ्ते में 8.14 फीसदी, एक महीने में करीब 27 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 56 फीसदी, इस साल अब तक 33 फीसदी, एक साल में 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
VIP Industries Share Price Target
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने VIP Industries को चुना है. आधे फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 712 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 765 रुपए और लो 549 रुपए है. एक्सपर्ट ने कहा कि 2-3 हफ्ते के कंसोलिडेशन के बाद मोमेंटम बन रहा है. एक्सपर्ट ने 715-718 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 695 रुपए का सपोर्ट रहेगा और 777 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें