शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार के जानकार इस तेजी में कमाई वाले शेयरों पर फोकस कर रहे हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने मिडकैप सेक्टर से 3 दमदार शेयर चुने हैं. इन शेयरों को शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है. साथ ही शेयरों में तेजी क्यों आएगी इसके लिए ट्रिगर्स भी बताए. इन शेयरों पर टारगेट के साथ-साथ स्टॉप लॉस भी बताए हैं.

लॉन्ग टर्म के लिए Mastek पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए मास्टेक (Mastek) के शेयर को चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर बड़े करेक्शन के बाद लोअर बैंड पर 7-8 महीने का कंसोलिडेशन हुआ है. शेयर अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि शेयर अब बड़े टारगेट के लिए तैयार है.

राजेश पालविया ने Mastek पर लॉन्ग टर्म के लिए 2250 और 2300 रुपए का टारगेट दिया है. साथ ही स्टॉप लॉस 1850 रुपए का दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी गिरावट पर शेयर में खरीदारी की राय है.

शॉर्ट टर्म और पोजीशनल के लिए ये स्टॉक्स बेस्ट

पोजीशनल पिक के तौर पर VRL Logistics के शेयर को चुना है. राजेश पालविया ने कहा कि शेयर अपने सारे लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. शेयर का चार्ट देखते हुए उन्होंने शेयर पर 760 रुपए का टारगेट दिया है. इसके लिए 650 का स्टॉप लॉस दिया है.

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए Cyient पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर 1500 रुपए तक का टारगेट दिया है. शेयर के लिए स्टॉप लॉस 1355 रुपए का होगा.