₹14,750 तक जाएगा इस ऑटो स्टॉक का भाव, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया टारगेट
Maruti Suzuki India ने बीते शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के स्टॉक पर अपने कॉल रिवाइज किए हैं. आज सोमवार के कारोबार में शेयर मामूली गिरावट के साथ 12698 पर बंद हुआ है.
ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी Maruti Suzuki India ने बीते शुक्रवार को अपने नतीजे जारी किए थे, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के स्टॉक पर अपने कॉल रिवाइज किए हैं. आज सोमवार के कारोबार में शेयर मामूली गिरावट के साथ 12698 पर बंद हुआ है. पिछली क्लोजिंग 12,703 पर बंद हुई थी.
कंपनी की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, इसका प्रॉफिट 47.8% उछाल के साथ 3877.8 करोड़ रुपए रहा. चौथी तिमाही में नेट सेल्स 36697.5 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 30821.8 करोड़ रुपए थी. ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने 5 रुपए की फेस वैल्यु पर 2500 फीसदी यानी प्रति शेयर 125 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. आइए जान लेते हैं कि ब्रोकरेज हाउसेज़ की ओर से शेयर पर क्या कॉल है और नए टारगेट्स क्या हैं.
Jefferies on Maruti Suzuki India
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Jefferies ने Buy की कॉल को मेंटेन रखा है. ब्रोकरेज ने 12000 के अपने टारगेट को बढ़ाकर 14750 कर दिया है.
Morgan Stanley on Maruti Suzuki India
मॉर्गन स्टैनली ने इसपर ओवरवेट की कॉल दी है और अपने टारगेट 14322 को बढ़ाकर 14505 कर दिया है.
Citi on Maruti Suzuki India
सिटी ने स्टॉक पर Buy की कॉल दी है और अपने टारगेट 14200 को बढ़ाकर 15100 कर दिया है.
HSBC on Maruti Suzuki India
HSBC ने भी इसपर Buy की कॉल दी है और टारगेट प्राइस 14000 रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज की है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:22 PM IST