Expert 2 Stock Picks for Cash Market: शेयर बाजार में आखिरी घंटे सुस्‍ती देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बेंचमार्क इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 98.84 अंकों की तेजी के साथ 61,872.62 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 35.75 अं‍क उछलकर 18321 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Tejas Networks और Orient Cement  हैं.

Tejas Networks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने टेलीकॉम उपकरण और एक्‍सेसरीज बनाने वाली मिडकैप कंपनी Tejas Networks में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 685 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 654 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 645 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 773 रुपये और न्यूनतम स्तर 385  रुपये है. एक साल में करीब 67 फीसदी की तेजी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है, टाटा ग्रुप की कंपनी है. यह वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्‍ट्स बनाती है. राउटर्स, स्विचेज वगैरह. यह बहुत जबरदस्‍त कंपनी है. इस तिमाही से सरकार की टेलीकॉम पीएलआई स्‍कीम के लिए पात्र हो गई है. इसका भी बेनेफिट मिलने लगेगा. इन्‍होंने संख्‍या लैब्‍स को खरीदा है. यह टेलीकॉम सेगमेंट के लिए सेमीकंडक्‍टर बनाएंगे. अप्रैल में इनके मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. नए सीईओ आनंद आथैया आए हैं. इनको अमेरिकी कंपनी जूनिफर नेटवर्क्‍स में 18 साल का अनुभव है. यह तेजस नेटवर्क्‍स के मुकाबले एक बड़ी कंपनी है. 

उनका कहना है कि इस कंपनी में हाल ही में एक बहुत बड़ा ट्रिगर है. इनकी ऑर्डर बुक 2000 करोड़ की है. मार्च के महीने में इनको बीएसएनएल से 696 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला. टीसीएस ने शेयर बाजारों को हाल में बताया कि बीएसएनएल को 4जी रोलआउटके लिए 15,000 करोड़ का ऑर्डर उसे मिला है. यह ऑर्डर एक कंसोर्शियम को मिला है. इसमें तेजस नेटवर्क और सीडॉट भी हैं. इसका फायदा तेजस को होगा. इस साल तेज का रेवेन्‍यू 920 करोड़ था.

Orient Cement

एक्सपर्ट ने सीमेंट बनाने वाली स्‍मालकैप कंपनी Orient Cement में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 135 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 125 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 120 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 148.70 रुपये और न्यूनतम स्तर 95.65 रुपये है. एक साल में करीब 10 फीसदी की तेजी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है, सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. इसकी सीमेंट की कैपेसिटी 8 मिलियन टन है. क्लिंकर की कैपेसिटी 5.5 मिलियन टन है. हाल ही में कंपनी ने कैपेसिटी बढ़ाई है. इनके महाराष्‍ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में 1-1 सीमेंट प्‍लांट हैं. वैल्‍युएशन के लिहाज से काफी सस्‍ती है. कंपनी का पूरा फोकस अपने कर्ज को कम करने पर है. एक साल पहले 1 का डेट रेश्‍यो-इक्विटी रेश्‍यो हुआ करता था, अब वह घटकर 0.2 रह गया है. फंटामेंटल अच्‍छे हैं. रिटर्न टू इक्विटी करीब 17 फीसदी है. डिविडेंड यील्‍ड भी करीब 2 फीसदी के आसपास है.