कैश मार्केट के 2 दिग्गज शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, तुरंत खरीदें; एक्सपर्ट ने दिए शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Netweb Technologies और TVS Supply हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (27 सितंबर) हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रील्यटी समेत ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 173.22 अंकों की तेजी के साथ 66,118.69 और निफ्टी 51.75 अंक चढ़कर 19,716.45 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Netweb Technologies और TVS Supply हैं.
TVS Supply
एक्सपर्ट ने लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइर कंपनी TVS Supply में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 230 रुपये का दिया गया है. 205 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 0.50 फीसदी उछाल के साथ 211.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह TVS ग्रुप की कंपनी है. हाल ही में इसका आईपीओ 197 के लेवल पर आया था. इस शेयर ने उम्मीदों के अनुरूप परफॉर्म नहीं किया. कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी रही है, लेकिन स्टॉक की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं हैं. हाल ही में गिरावट रही है. 258 के लेवल से करेक्ट होकर मौजूदा भाव पर आया है. यह ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट वाली कंपनी है. 70 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. 30 फीसदी घरेलू बाजार से है. कंपनी घरेलू बाजार में भी अपना शेयर बढ़ा रही है. 26 से ज्यादा देशों में है. 8800 से ज्यादा कस्टमर्स हैं. 70 से ज्यादा फॉर्च्यून लिस्ट की कंपनियां हैं. कंपनी मैनेजमेंट आने वाले 2-3 साल में रेवेन्यू डबल कर सकता है.
Netweb Technologies
एक्सपर्ट ने कंम्प्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी Netweb Technologies में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 875 रुपये का दिया गया है. 795 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 1.62 फीसदी उछाल के साथ 816.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह एक जबरदस्त कंपनी है. हाइएंड सर्वस और सिस्टम्स बनाती है. कंपनी सुपर कंप्यूटर वाले सेगमेंट में ऑपरेट करती है. डेटा सेंटर के लिए भी सर्वर बनाती है. जितने भी क्रिटिकल सेक्टर जैसेकि आईटी, डिफेंस, डेट सेंटर, बैंकिंग उनको कैटर करती है. हाल ही में कंपनी का 500 रुपये पर आईपीओ आया था. जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
कंपनी ने हाल ही में पीएलआई स्कीम के लिए अप्लाई किया था. वहां से भी कंपनी को बूस्ट मिल सकता है. कंपनी ने कई नए सेक्टर में नेटवेब, स्विचेज, 5जी में एंट्री कर रही है. कंपनी ने इंटेल, सैमसंग जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है. इनके पास 2800 करोड़ का ऑर्डर है. अगले 3-4 साल में यह 30-35 फीसदी ग्रो कर सकती है.