Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (18 जुलाई) खरीदारी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 66,795 और निफ्टी 37.80 अं‍क उछलकर 19,749.25 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर EIL और Rolex Rings हैं.

EIL 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की स्‍मॉल कैप कंपनी EIL में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 140 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 2.25 फीसदी उछाल के साथ 131.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 124 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 133.10 रुपये और न्यूनतम स्तर 60.60 रुपये है. एक साल में करीब 106 फीसदी की तेजी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है, यह दमदार कंपनी है. PSU स्‍टॉक है. यह ग्‍लोबल इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंसी कंपनी है. जो खासकर ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्‍स सेक्‍टर में कार्यरत है. ओएनजीसी, एचपीसीएल, आईओसी जैसे क्‍लाइंट हैं. करीब 9000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. पिछले साल इन्‍होंने 4700 करोड़ के ऑर्डर हासिल किए हैं. यह कंपनी इसलिए रडार पर है क्‍योंकि यह रिन्‍यूएबल और न्‍यूक्लियर एनर्जी पर फोकस है. खासकर ग्रीन हाइड्रोजन पर फोकस ज्‍यादा है. पिछले हफ्ते सरकार ने 4.5 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन प्‍लांट बनाने का टेंडर जारी किया है. इसका फायदा इंजीनियर्स इंडिया जैसी दिग्‍गज कंसल्‍टेंसी कंपनी को होगा. वैल्‍युएशन अच्‍छे हैं. 20 के मल्‍टीपल पर शेयर ट्रेड करता है. डिविडेंड यील्‍ड 2-2.5 फीसदी है. मार्च 2023 तिमाही में 156 करोड़ का नेट मुनाफा था, जो पिछले साल मार्च तिमाही में 122 करोड़ था. यह एक जीरो डेट कंपनी है. इंजीनियर्स इंडिया में खरीदारी करने की सलाह है.

Rolex Rings

एक्सपर्ट ने ऑटो कम्‍पोनेंट बनाने वाली कंपनी Rolex Rings में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 2260 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.67 फीसदी उछाल के साथ 2214 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 2150 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2,297.0 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,621.90 रुपये है. एक साल में शेयर का रिटर्न 28 फीसदी रहा है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है,  रोलेक्‍स रिंग्‍स एक फोर्जिंग एंड मशीन इक्विपमेंट बनाने वाली लीडिंग कंपनी है. यह देश की टॉप 5 फोर्जिंग कंपनी है. यह मशीन, बेयरिंग रिंग्‍स, ऑटोमोटिव कम्‍पोनेंट्स की ग्‍लोबल सप्‍लायर है. इंडस्ट्रियल मशीनरी, विंड टर्बाइन, रेलवे के लिए कम्‍पोनेंट बनाती है. तीन प्‍लांट है. फंडामेंट दमदार है. 46 फीसदी रेवेन्‍यू एक्‍सपोर्ट से आता है. मार्च 2023 तिमाही में 46 करोड़ का नेट प्रॉफिट था. जो एक साल पहले इसी तिमाही में 39 करोड़ था. शेयर अच्‍छे वैल्‍युएशंस पर है. मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह है.