Expert top stock picks: शेयर बाजार में आज (24 जुलाई) को लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बेंचमार्क इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 299.48 अंकों की तेजी के साथ 299.48 और निफ्टी 72.65 अं‍क उछलकर 19,672.35 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Control Print Ltd हैं.

Control Print Ltd

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने आईटी सेक्‍टर की स्‍मॉल कैप कंपनी कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड ( Control Print Ltd) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 680 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 3.53 फीसदी उछाल के साथ 659 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 635 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 686.85 रुपये और न्यूनतम स्तर 376 रुपये है. एक साल में करीब 45 फीसदी की तेजी है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है,  कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड भारत की लीडिंग कोडिंग एंड माक्रिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है. बार कोडिंग वाली मशीन बनाती है. दुनियाभर में 4 कंपनियां हैं, जिनमें यह इकलौती घरेलू कंपनी है. इसका मार्केट शेयर 18.5 फीसदी है. हाल ही में कंट्रोल प्रिंट ने नीदरलैंड में एक मार्क प्रिंट नामक कंपनी का अधिग्रहण किया है. 

उनका कहना है, सरकार ने हाल ही में जितने भी इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट्स हैं, उनमें क्‍यूआर कोड अनिवार्य किया है. उसका एक बड़ा फायदा कंट्रोल प्रिंट जैसी कंपनी को होना चाहिए. मार्च 2023 तिमाही में कंपनी ने 16 करोड़ का मुनाफा कमाया था. जो पिछले साल मार्च तिमाही में 12 करोड़ था. कंपनी के फंडामेंटल अच्‍छे हैं. जीरो डेट कंपनी है. वैल्‍युएशन के लिहाज से देखें, तो शेयर अच्‍छे वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है.