Maharatna PSU Stock to BUY: इस हफ्ते शनिवार को बाजार खुला था और पूरे दिन कारोबार हुआ. आखिरकार सेंसेक्स 259 अंकों की गिरावट के साथ 71423 और निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 21571 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में भी आधे फीसदी की तेजी रही. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

DCX Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने DCX Systems को चुना है. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर 370 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. मंथली चार्ज पर हेल्दी ब्रेकआउट मिला है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 440 और 450 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 22 फीसदी ज्यादा है.  डिप आने पर ऐड करें. 345 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. तीन महीने में इस स्टॉक में 31 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी का उछाल आया है.

Oil India Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी Oil India को चुना है. यह एक महारत्न कंपनी है. यह शेयर 420 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस पूरे सेगमेंट में मोमेंटम बना हुआ है. टेक्निकल आधार पर मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. अगले 3-6 महीने में 480 और 490 रुपए तक का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 16 फीसदी ज्यादा है. 396 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Oil India Share Price History

ऑयल इंडिया का शेयर (Oil India Share) इस समय ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.  20 जनवरी यानी शनिवार को इस स्टॉक ने इंट्राडे में 431 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस समय सभी ऑयल मार्केट कंपनियों के शेयर में तेजी है. ऑयल इंडिया के शेयर ने एक हफ्ते में 12 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी और तीन महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. छह महीने का रिटर्न 60 फीसदी और एक साल का रिटर्न करीब 80 फीसदी है.

Restaurant Brands Asia Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने  Restaurant Brands Asia को चुना है. यह शेयर 131 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  अगले 1-3 महीने में 155 और 165 रुपए तक का टारगेट देखने को मिल सकता है. 115 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. एक महीने में इस स्टॉक में 19 फीसदी और तीन महीने में 10 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)