₹500 टच करेगा ये महारत्न PSU Stock, 5 महीने में दिया 75% रिटर्न; ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट
Maharatna PSU Stock to BUY: बीते 5 महीने में 75 फीसदी रिटर्न दे चुका ये PSU शेयर एक बार फिर दौड़ने को तैयार है. ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार वॉल्यूम के दम पर कंपनी में प्रॉफिटेबल ग्रोथ देखने को मिलेगी.
Maharatna PSU Stock to BUY
Maharatna PSU Stock to BUY
Maharatna PSU Stock to BUY: स्टॉक मार्केट में लंबी अवधि के नजरिए से किसी क्वॉलिटी शेयर की तलाश में हैं तो कोल इंडिया (Coal India) एक दमदार ऑप्शन हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने महारत्न PSU स्टॉक कोल इंडिया में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बीते 5 महीने में 75 फीसदी रिटर्न दे चुका ये PSU शेयर एक बार फिर दौड़ने को तैयार है. दमदार रैली के दम पर कोल इंडिया ने बीते शेयर में 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार वॉल्यूम के दम पर कंपनी में प्रॉफिटेबल ग्रोथ देखने को मिलेगी.
Coal India: ₹500 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने कोल इंडिया में खरीदार की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 500 रुपये रखा है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 399 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी का दमदार रिटर्न दे सकता है. बीते 5 महीने में यह शेयर 75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. बीते 1 महीने में यह शेयर करीब 10 फीसदी उछल चुका है.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारत के एनर्जी बॉस्केट में कोल की हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है. करीब 70 फीसदी बिजली की जरूरत कोल से पूरी हो रही है. रिन्युएबल/नॉन-फोसिल फ्यूल आधारित एनर्जी सेगमेंट में हो रही तेज ग्रोथ के बावजूद कोल थर्मल पावर प्लांट की कैपेसिटी में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने 2025 तक 24x7 पावर सप्लाई का लक्ष्य रखा है. कोल इंडिया ने FY26E तक 1000 MT का प्रोडक्शन वॉल्यूम हासिल करने का लक्ष्य रखा है. बीते सालों में भी कोल इंडिया की वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है. FY23-26E के दौरान CIL का वॉल्यूम CAGR of 11 फीसदी ग्रोथ के साथ FY26E तक 950 MT हो सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, FY23-26E तक कोल इंडिया करीब 30% EBITDA मार्जिन हासिल कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:10 PM IST