3 महीने के लिए खरीदें यह Maharatna PSU Stock, 6 महीने में 65% उछला; जानें टारगेट
Maharatna PSU Stock to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए SBI सिक्योरिटीज ने Coal India Share को चुना है. अगले 3 महीने के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट क्या है.
Maharatna PSU Stock to BUY: शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. 3 दिनों से लगातार यह गिरावट के साथ बंद हो रहा है. इस गिरावट वाले बाजार में ब्रोकरेज ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए महारत्न कंपनी कोल इंडिया के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर एक फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 375 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. छह महीने में 65 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. जानिए ब्रोकरेज ने इसके लिए क्या टारगेट दिया है.
Coal India Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने कोल इंडिया के शेयर में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 375 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 372-380 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 414 रुपए का टारगेट अगले तीन महीने के लिए है. वर्तमान स्तर से यह 10 फीसदी ज्यादा है.
Coal India Share Price History
Coal India शेयर के लिए 52 वीक हाई 395 रुपए है जो इसने 2 जनवरी को बनाया था. ऑल टाइम हाई 445 रुपए का है जो इसने 4 अगस्त 2015 को बनाया था. क्लोजिंग आधार पर इस PSU Stock ने एक हफ्ते में सवा दो फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक महीने का रिटर्न 8 फीसदी, तीन महीने का रिटर्न 18 फीसदी और छह महीने का रिटर्न 65 फीसदी है. एक साल में इस स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Coal India Share में क्यों खरीदारी की सलाह?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि कोल इंडिया के 83 माइन्स हैं. 322 माइन्स यह ओन करती है. FY24/FY25/FY26 के लिए प्रोडक्शन वॉल्यूम 780 mnt/850 mnt/1,000 mnt पर पहुंचने की उम्मीद है. वैल्युएशन इस स्टॉक को लेकर अट्रैक्टिव है. इसके अलावा कंपनी MDO यानी माइन डेवलपमेंट कम ऑपरेटर्स औऱ फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिसका फायदा मिलेगा.
2 थर्मल प्लांट को मंजूरी की खबर
ताजा खबर ये है कि कोल इंडिया के 2 थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी मिली है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने कोल इंडिया की सब्सिडियरी को थर्मल प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. जी बिजनेस ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी. कोल इंडिया का आगे के लिए इंटीग्रेशन प्लान है. कोल इंडिया की सब्सिडियरी South Eastern Coalfields Limited (SECL) 660 MW Thermal कैपेसिटी का एक थर्मल प्लांट लगाएगी. वहीं दो थर्मल पॉवर प्लांट Mahanadi Coalfields Limited (MCL) 800 MW कैपेसिटी के लगाएगी. SECL के थर्मल पावर प्लांट का प्रोजेक्ट कॉस्ट तकरीबन 5600 करोड़ रहेगा. जबकि MCL के दो 800 MW के प्लांट का प्रोजेक्ट कॉस्ट 15984 करोड़ रहेगी. इन भी प्लांट की क्षमता 1460 मेगावॉट होगी और इन पर 21548 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:16 PM IST